IPL 2023 Price Money: ट्रॉफी जीतकर CSK हुई मालामाल, तो गुजरात समेत मुंबई-लखनऊ पर भी हुई पैसों की बारिश, जानिए किसको कितनी रकम मिली

Published - 30 May 2023, 09:07 AM

IPL 2023 Price Money: ट्रॉफी जीतकर CSK हुई मालामाल, तो गुजरात समेत मुंबई-लखनऊ पर भी हुई पैसों की बार...

IPL 2023 Price Money: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस खिताब के साथ सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। फाइनल मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को चमचमाती ट्रॉफी मिली। साथ ही टीम पर करोड़ों रुपये की बारिश हुई। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि किस टीम को कितनी इनामी राशि मिली।

IPL 2023 के विजेता को मिलेगी इतनी प्राइस मनी

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई। यह दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीग में सबसे ज्यादा है। फाइनल में हारने वाली टीम गुजरात टाइटंस पर भी करोड़ों रुपये बरसे। हारने वाली टीम गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए।

पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को मोटी रकम मिली

वहीं अंकतालिका में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को भी मोटी रकम मिली है। तीसरे नंबर पर रही मुंबई इंडियंस को भी 7 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई। इसके साथ ही चौथे नंबर पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को भी 6.5 करोड़ रुपये दिए गए। इस सीजन में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें इनामी राशि भी मिली है। इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपये मिले हैं। मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपये मिले हैं। सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को 15 लाख रुपये मिले हैं। सीजन के गेम चेंजर को 12 लाख रुपये मिले हैं।

आईपीएल के पहले सीजन में प्राइज मनी चार गुना बढ़ी

गौरतलब हो कि आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे. यह पुरस्कार राशि अब लगभग चार गुना बढ़ गई है

ये भी पढ़ें: IPL की जीत से बड़ा कुछ नहीं है”, फाइनल में CSK की जीत के हीरो बने डेवोन कॉनवे, एक बयान से जीत लिए करोड़ों भारतीयों के दिल

Tagged:

CSK vs GT IPL 2023 Final आईपीएल 2023 फाइनल
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर