राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम के साथ जुड़ा तूफ़ानी गेंदबाज, माना जाता है बुमराह से भी खतरनाक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
bumrah

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. खासकर, गुजरात टाइंटस के खिलाफ राजस्थान ने जो जीत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हासिल की वो इस टीम की ताकत और बल्लेबाजी की गहराई को दिखाता है. पिछले सीजन की फाइनलिस्ट रही राजस्थान इस सीजन में भी कुछ वैसा ही प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने टीम को एक बड़ी खुशखबरी दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

रॉयल्स कैंप में पहुंचे कृष्णा

publive-image

लखनऊ के साथ राजस्थान का मैच में जयपुर में खेला जाना है. राजस्थान अपने होम ग्राउंड में लखनऊ के साथ दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी बीच टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) राजस्थान रॉयल्स कैंप में खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे. कृष्णा कैंप में पहुंचकर राजस्थान के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच और निदेशक कुमार संगाकारा कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी भेट करते हुए दिख रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के इंस्टा अकाउंट से ये वीडियो शेयर की गई है.

IPL 2023 से बाहर हैं कृष्णा

publive-image

बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इंजरी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन से बाहर हैं. कृष्णा को राजस्थान ने 10 करोड़ की बड़ी राशि में अपने साथ IPL 2022 के पहले अपने साथ जोड़ा था. पिछले सीज में उन्होंने 17 मैचों में 19 विकेट लिए थे. उन्होंने IPL के 51 मैचों में 49 विकेट लिए हैं. 150 किलोमीटर की गति से गेंद फेंकने की क्षमता रखने वाला गेंदबाज अगर टीम से मिलने पहुँचेगा तो निश्चित ही टीम का हौसला बढ़ेगा.

संदीप शर्मा बने कृष्णा का विकल्प

publive-image

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के इंजर्ड होकर बाहर होने के बाद राजस्थान ने संदीप शर्मा को उनके विकल्प के रुप में टीम में शामिल किया है. संदीप से सीजन के 3 मैचों में 4 विकेट लिया है. चेन्नई के खिलाफ जीत में शर्मा ने कमाल किया था और धोनी जैसे बल्लेबाज को आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाने से रोक दिया था.

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव का करियर बर्बाद कर देगा 20 साल का खिलाड़ी! धुआंधार बल्लेबाजी से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Kumar Sangakkara rajasthan royals Prasidh Krishna RR vs LSG IPL 2023