IPL 2023 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच आईपीएल 2023 की 17वीं भिड़ंत देखने को मिली। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला काफ़ी रोमांचक रहा। आखिरी गेंद तक चलने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बराबरी की टक्कर हुई। लेकिन अंत में जीत राजस्थान की झोली में जा गिरी। इस मैच के जरिए आरआर को जहां इस सीजन की तीसरी जीत मिली, वहीं सीएसके को अपनी दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि इसके बाद अंक तालिका में दोनों टीमों की क्या स्थिति है?
CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स की हुई जीत
12 अप्रैल को चेपॉक में हुए मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए। इस बीच टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ जॉस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर रहे। जवाब में एमएस धोनी की येलो आर्मी 6 विकेट खोकर 172 रन बनाने में ही कामयाब हुई।
परिणामस्वरूप, टीम को तीन रन से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान दर्शकों को 'थाला' की विंटेज बल्लेबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने महज 17 गेंदों पर 23 रन ठोके। इसमें एक चौका और दो छक्के भी रहे। उनकी इस पारी ने प्रशंसकों को टीम की हार को भुलाने पर मजबूर कर दिया।
IPL 2023 Points Table का हाल
जहां इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 की अपनी तीसरी जीत दर्ज की, वहीं एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को अपना दूसरा मुकाबला गंवाना पड़ा। इस भिड़ंत के बाद IPL 2023 Points Table पर नजर डाले तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम की इसमें चांदी हुई है। क्योंकि तीन जीत और शानदार नेट रन रेट की बदौलत आरआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पछाड़ते हुए नंबर एक स्थान पर कब्जा कर लिया है।
दूसरी ओर चेन्नई को अंक तालिका में खासा कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन उसका नेट रन रेट कम हो गया है। पहले सीएसके दो जीत और 0.356 के साथ पांचवें स्थान पर थी, जबकि अब दो हार और 0.225 रन रेट के बूते इसी पायदान पर है।