लखनऊ की जीत के हीरो रहे मार्कस स्टॉइनिस ने खोला ताबड़तोड़ बैटिंग का राज, 23 साल के भारतीय खिलाड़ी को दिया श्रेय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मार्कस स्टॉइनिस ने खोला ताबड़तोड़ बैटिंग का राज, 23 साल के भारतीय खिलाड़ी को दिया श्रेय

Marcus Stoinis: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइटंस (PBKS vs LSG) के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों को जमकर पिटाई करते हुए आईपीएल के इतिहास दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. जिसमें मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) ने तूफानी बल्लेबाजी करते अपनी टीम को 257 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जिसके लिए स्टॉइनिस मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस मैच के बाद मार्कस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Marcus Stoinis चुने गए मैन ऑफ द मैच

No description available.

काइल मेयर्स और मार्कस स्टॉइनिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा टोटल खड़ा कर दिया. इस मैच में मार्कस स्टॉइनिस का बल्लेबाजी में बोलबला देखने को मिला.  स्टॉइनिस तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 72 रन ठोक डाले. जिसके लिए स्टॉइनिस मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए  आयुष बडोनी के साथ अपनी साझेदारी पर कहा,

हम लखनऊ में अपनी पिच और इस खूबसूरत बल्लेबाजी विकेट के बीच के अंतर के बारे में बात करते हुए मजाक कर रहे थे। <बडोनी के साथ बल्लेबाजी पर> हम सिर्फ एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट मार रहे थे और वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हम बस उस पर निर्माण जारी रखने की कोशिश कर रहे थे और यही हमारा एकमात्र फोकस था। मैं थोड़ा नीचे बल्लेबाजी करने और खेल को घर पर देखने की जिम्मेदारी का लुत्फ उठाता हूं।

मेरी यात्रा का हिस्सा हर क्रम पर बल्लेबाजी करना है। पहला ओवर फेंको, आखिरी ओवर डालो। मेरी टीम को जो भी चाहिए वह करने में मुझे खुशी है। मुझे लगता है कि मैं दूसरे दिन नेट्स में कुछ स्विंग कर रहा था तो गेंदबाजी कोच थोड़ा उत्साहित हो गया और उसने सोचा कि शायद मुझे नई गेंद से शुरुआत करनी चाहिए। घरेलू विकेट गति को कम करने और रचनात्मक होने के कारण मुझे थोड़ा अधिक उपयुक्त लगता है। किसी को भी सपाट विकेट पर गेंदबाजी करना पसंद नहीं है।"

लखनऊ ने पंजाब को 56 रनों दी मात

इस मुकाबले में शिखर धवन ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. LSG ने उनके आमत्रण को स्वीकार करत हुए LSG ने 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना डाले. वहीं इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए PBKS की टीम 201 रन ही बना सकी और लखनऊ ने यह मुकाबला 56 रनों से जीत लिया. अगर पंजाब के बल्लेबाजों के बीच एक बड़ी पार्टनशिप हो जाती को इस मैच का नजीता उनके पक्ष में जा सकता था.

यह भी पढ़े: VIDEO: मार्कस स्टोइनिस ने लगातार डाली 2 वाइड गेंद को भड़क गए केएल राहुल, LIVE  मैच में सुना डाली खरी खोटी

Marcus Stoinis IPL 2023 PBKS vs LSG 2023