IPL 2023: वीरवार यानी 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। मैच की शुरुआत में आरसीबी के गेंदबाज़ों ने अपनी कला का नजराना पेश किया, लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने कुछ देर क्रीज़ पर टिक कर मैच का रुख ही बदल दिया।
उनके अर्धशतक के बाद से बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक केकेआर के खिलाड़ियों का जलवा छाया हुआ रहा। जहां गुरबाज़ और शार्दुल ठाकुर के बल्ले ने आग उगली, वहीं वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा की गेंदें आरसीबी के लिए काल बनी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में क्या बदलाव हुए हैं।
कोहली की छोटी पारी IPL 2023 ऑरेंज कैप रेस में वॉर्नर के लिए बनी काल
सबसे पहले बात करें IPL 2023 ऑरेंज कैप रेस की तो इसमें ज्यादा बदलाव तो देखने को नहीं मिले हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को विराट कोहली छोटी पारी के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। केकेआर के खिलाफ़ भिड़ंत से पहले विराट के नाम इस सीजन में अब तक 82 रन थे। मगर मुकाबले में 21 रन जड़ उन्होंने अपने नाम 103 रन दर्ज कर लिए।
जिसके वजह से वह ऑरेंज कैप हासिल करने के चौथे दावेदार बन गए और इस स्थान पर मौजूद संजू सैमसन पांचवें पायदान पर खिसक गए। इसलिए डेविड को अब इस रेस से बाहर होना पड़ा। वहीं पहली, दूसरी और तीसरी जगह अभी भी क्रमशः ऋतुराज गायकवाड काइल मेयर्स और शिखर धवन के नाम है।
IPL 2023 पर्पल कैप में इस खिलाड़ियों की हुई धमाकेदार एंट्री
KKR vs RCB भिड़त के बाद पर्पल कैप रेस में सबसे बड़ा झटका राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल को लगा है। आरसीबी की चार विकेट झटकाने के बाद इस रेस में वरुण चक्रवर्ती की एंट्री ने सारा समीकरण हिला दिया है। दरअसल, इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस के राशिद ख़ान के नाम दूसरा स्थान था, लेकिन अब उस जगह पर वरुण ने कब्जा कर लिया है।
इस वजह से अब ख़ान को अपनी जगह छोड़कर एक स्थान नीचे यानी तीसरे नंबर पर आना पड़ गया है। इनके अलावा रवि बिश्नोई तीसरे से चौथे और नाथन एलिस चौथे से पांचवें में पहुंच गए हैं। लिहाजा, चहल को पांचवें पायदान से छठे पर खिसकना पड़ा है। नतिजन, उनका टॉप-5 से पत्ता कट गया है। हालांकि, पर्पल कैप अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड के सिर ही सजी हुई है।