पीयूष और अर्शदीप के बीच छिड़ी जंग, तो फिफ्टी जड़कर ईशान ने लगाई लंबी छलांग, जानिए 46 मैचों के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की दौड़ का हाल

Published - 03 May 2023, 07:11 PM

IPL 2023 Orange-Purple Cap: पीयूष और अर्शदीप के बीच छिड़ी जंग, तो फिफ्टी जड़कर ईशान ने लगाई लंबी छलांग

Orange-Purple Cap: सुपर बुधवार यानी 3 अप्रैल को आईपीएल 2023 में डबल हैडर मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ। वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच काफी रोमांचक रहा।

इस मुकाबले में पंजाब ने मुंबई के सामने 215 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। जिसे सूर्या और किशन की ताबततोड़ बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 6 विकेट से अपने नाम किया। किशन , पीयूष चावला, शिखर धवन और अर्शदीप सिंह ने ऑरेंज और पर्पल कैप में भूकंप मचा कर रख दिया है। चलिए जानते है ऑरेंज-पर्पल कैप (Orange-Purple Cap) के फेरबदल के बारे में इस लेख के जरिए।

Orange-Purple Cap: पीयूष चावला और अर्शदीप ने मचाई पर्पल कैप में खलबली

पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में पीयूष चावला और अर्शदीप सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन से पर्पल कैप में अफनी जगह बना ली है। इन दोनों ने मुकाबले में 2 और एक विकेट लिए। इन विकेट के साथ ही 10 मैच में 16 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए है। वहीं पीयूष 9 मैच में 15 विकेट से चौथे पायदान पर आ गए। पहले पायदान में पर्पल कैप (Orange-Purple Cap) की रेस में मोहम्मद शमी 9 मैच में 17 विकेट लेकर पहले पायदान पर बने हुए है। वहीं तुषार देशपाड़े 17 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए है। वहीं पांचवे पर मोह्म्मद सिराज नीचे खिसक गए है।

Orange-Purple Cap: शिखर धवन और ईशान किशन ने ऑरेंज कैप मचाई हलचल

शिखर धवन ने मुंबई के खिलाफ मैच में महज 30 रन बनाकर ऑरेज कैप की दावेदार ठोक दी है। उन्होंने अब तक 7 मैच में कुल 292 रन बनाए है। वह10वें पायदान पर आ गए है। वहीं इसके अलावा ईशआन किशन ने 41 गेंदो में 75 रन बनाकर 12वां पायदान हासिल कर लिया है। उनके अब तक 9 मैच में 286 रन है। वहीं पहले पायदान पर फाफ डू प्लेसिस 9 मैच में 466 रन बनाकर ऑरेंज कैप (Orange-Purple Cap) पर कब्जा कर बैठे हुए है। वहीं दूसरे पर यशस्वी जायसवाल 9 मैच में 428 रन बनाकर दूसरे पायदान पर बने हुए है। वहीं तीसरे पर 414 रन बनाकर डेवोन कॉन्वें बने हुए। वहीं चौथे पर विराट कोहली और पांचवे ऋतुराज गायकवाड़ बने हुए है।

Tagged:

shikhar dhawan ISHAN KISHAN PBKS vs MI LSG vs CSK IPL 2023 piyush chawla Orange-Purple Cap
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.