Mumbai Indians: आईपीएल के दो महीने क्रिकेट फैंस के लिए तो फटाफट क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के रोमांच को उठाने का मौका होता है लेकिन खिलाड़ियों के लिए दो महीने किसी भी फ्रेंचाइजी के साथ रहना अपने परिवार के साथ रहने जैसा होता है. 2 महीने के दौरान खिलाड़ी अपने तमाम खुशीयों को फ्रेंचाइजी के दूसरे खिलाड़ियों के साथ शेयर करते हैं और उसे जिंदगी भर के लिए यादगार बनाते हैं. मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) के बर्थ डे सेलिब्रेशन का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जो उनकों सालों याद रहेगा.
मुंबई इंडियंस ने मनाया रमनदीप का जन्मदिन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने 13 अप्रैल को अपना 26 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर मुंबई इंडियंस ने उनके लिए स्पेशल केक कटिंग सेरेमनी रखी थी. जिसमें मुंबई इंडियंस के तमाम दिग्गजों और खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था. रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने मुंबई इंडियंस गैंग की मौजूदगी में केक काटा. वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपनी ऑफिशियल ट्वीटर प्रोफाइल से शेयर किया है.
Some downtime, some training & #OneFamily time 💙 Today’s #MIDaily is here 👉 https://t.co/nf0yxlUH9I
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 14, 2023
Download the MI App to watch the full video!#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 MI TV pic.twitter.com/FCNZKDICSF
ये दिग्गज रहे मौजूद
रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) शायद ही इसके पहले इतने बड़े बड़े दिग्गजों के सामने अपना जन्मदिन मनाया हो. मुंबई इंडियंस द्वारा अपलोड की गई वीडियो में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा, मेंटर सचिन तेंदुलकर के अलावा, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. सचिन को तिलक वर्मा के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. तेंदुलकर रोहित से भी मिलते हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नि के मिल काफी खुश नजर आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा काफी जॉली मूड में हैं उनकी ड्रेस भी काफी कूल लग रही है.
IPL 2022 में मुंबई इंडियंस से जुड़े
रमनदीप सिंह को IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. वे अबतक सिर्फ 5 मैच खेल पाए हैं जिसमें 45 रन बनाने के अलावा 6 विकेट झटके हैं. रमनदीप (Ramandeep Singh) पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. पंजाब के लिए 2016-2017 में उन्होंने टी 20 में डेब्यू किया था जबकि 2019-20 में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए पहली बार खेलते दिखे थे.
ये भी पढ़ें- IPL के हर मैच को फिनिश कर रहा है ये खतरनाक ऑलराउंडर, फिर भी BCCI टीम इंडिया में नहीं दे रही है मौका