महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनके कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया की नया उत्तराधिकारी बनाया गया. कोहली और धोनी पिछले बीस वर्षों से भारतीय क्रिकेट के दो चमकते सितारे रहे हैं. टीम इंडिया के लिए उनकी उपलब्धियों के बारे में सभी जानते हैं.
धोनी अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ICC के तीनों खिताब जिताने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. भले ही माही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आईपीएल में उनका बोलबाला जारी है. वहीं शनिवार को खेले गए मैच में मिली जीत के बाद धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह विराट कोहली की तारीफ करते हुए नज आ रहे हैं.
एमएस धोनी ने CSK कैंप में किया विराट कोहली के नाम का जिक्र
आईपीएल में डबल-हेडर मुकाबला खेला गया. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर रकी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथ हार का सामना करना पड़ा तो वहीं धोनी की CSK ने IPL 2023 में चेपॉक में मुंबई इंडियंस (MI) को हरा दिया. इस मैच में मिली जीत के बाद धोनी ने सीएसके कैंप में अपनी टीम के खिलाड़ियों कों संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज और उनके पुराने साथी विराट कोहली का जिक्र किया. इससे जुड़ा वीडियो ट्विटर पर अब वायरल हो रहा है.चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में धोनी अपनी प्रेरक टीम वार्ता में कोहली का विशेष उल्लेख करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
धोनी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "विराट पहली गेंद को इस तरह नहीं खेलते हैं". इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी इस वायरल वीडियो पर एक अपनी टिप्पणी दर्ज कराई है.
आईपीएल में विराट कोहली ने धोनी से की थी मुलाकात
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद लंबी मुलाकात हुई. लंबे समय के बाद एमएस धोनी और विराट कोहली मिले और ऐसे में कई मिनटों तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इसका वीडियो आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था. जिसमें धोनी लगातार विराट कोहली को किसी खास चीज के बारे में बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे.
यहां देखें पूरा वीडियो..
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1654890373356085249