WPL 2023: हरमनप्रीत की हर चाल पर भारी पड़ी दीप्ति की समझदारी, धड़कन रोक देने मुकाबले में 5 विकेटों से जीती यूपी

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 15वां मुकाबला मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स (MIW vs UPW) के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंल (Mumbai Indians Women) पहले बल्लेबाजी निर्धारित 20 ओवरो में 127 रन ही बना सकीं. जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स ने संघर्ष करते हुए 5 विकेटों से जीत अपने नाम कर ली.

WPL 2023: यूपी ने यह मुकाबला किया अपने नाम

यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की टीम 127 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की गेंदबाजी के खिलाफ शुरूआत में लड़खड़ाती हुई नजर आईं. यूपी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यह मुकबाल अंतिम ओवर में जीत लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज देविका वैद्य दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर हेले मैथ्यूज का शिकार हो गई. जबकि उनकी जोड़ीदार और कप्तान एलिसा हीली भी 8 कन बनाकर सस्ते में निपट गई.

हालांकि तहलिया मैकग्रा ने खराब हालत में टीम के हालतों देखकर बल्लेबाजी की. मैकग्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 38 रन बनाए. उनकी पारी में 6 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.वहीं अंत में ग्रेस हैरिस ने टीम को संभालते हुए अहम पारी खेली. दूसरे छोर से दिप्ती शर्मा ने अच्छा साथ दिया.

जबकि यूवी वारियर्स की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रही. जिन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 15 रन देकर मुंबई के 3 बल्लबाजों को पवेलियन भेजा. जबकि दिप्ती शर्मा तोड़ी महंगी साबित तो जरूर रहीं लेकिन वह 2 विकेट चटकाने में सफल रही.

WPL 2023: हरमनप्रीत कौर की चाल नहीं आई काम

Wpl 2023, Mi Vs Gg: Harmanpreet Kaur Guides Mumbai Indians To A 143-Run Win Over Gujarat Giants

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) शानदार कप्तानी के लिए जानी जाती है. उन्होंने इस मुकाबले में भले ही रन नहीं बनाए हो लेकिन अपनी बेहतरीन कप्तानी से यूवी वारियर्स की जेब से इस मुकाबले को लगभग निकाल लिया. हैरिस एक समय ऐसी तूफानी बल्लेबाजी कर रही थी जिससे मुंबई की हार तय हो गई थी.

उसके बाद कौर ने 15वें ओवर में ऐसी चाल चली जिसने यूपी की उम्मीदों को धक्का दे दिया था. बता दें कि दरअसल  15वें ओवर में जब हैरिस तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को मुंबई से दूर लेकर जा रही थी तो हरमन ने एमिलिया केर को ओवर दिया जिसने सबसे कम इकॉनोमी रेट के साथ 1 विकेट पहले से लिया हुआ था और उसने हैरिस को चलता कर दिया. यहां से मुंबई ने जीत की नींव रख दी थी. लेकिन अंत में दीप्ति शर्मा और सोफी एकलेस्टन ने समझदारी का परिचय देते हुए 5 विकेट शेष रहते यूपी को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया.

MI की ओर से हेले मैथ्यूज और इस्सी वोंग ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

यूपी वॉरियर्स

मुंबई की सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने बल्लेबाजी करते हुए 35 रनों की पारी खेलकर मुंबई को अच्छी शुरूआत दिलाई. लेकिन उनके आउट होने के बाद आगामी बल्लेबाज ताश की पत्तों की ढेर हो गए हालांकि कप्तान कौर ने 25 रन बनाकर टीम को संभालने कोशिश तो कि लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाई. उनके अलावा यास्तिका भाटिया भी सस्ते में निपट गई.

जबकि नेट साइवर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.हालांकि इस्सी वोंग ने अंत में कुछ बढ़े शॉट्स खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया. वोंग ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम सम्मानजन स्कोर तक पहुंच सकी.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो अब IPL में धमाल मचाएंगे यह 3 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी, तोड़ेंगे कई बड़े रिकॉर्ड

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...