Rohit Sharma: आईपीएल का 42वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच MI के गढ़ वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य मुंबई की टीम ने 20वें ओवर की 3 गेंद शेष रहते हुए यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. लेकिन राजस्थान की पारी के दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंपायर भिड़ते हुए नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने अंपायर से की जमकर बहस बाजी
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, इस मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते 62 गेंदों में 124 रन ठोक डाले.
जिसकी वजह से RR के सामने 202 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. लेकिन यशस्वी जब मुंबई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंपायर भिड़ते हुए नजर आए.
इस दोनों के बीच काफी देर तक नोकझोक देखने को मिली, बात इतनी बढ गई कि बीच बचाव करने के लिए साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार को आना पड़ा. हालांकि दोनों के बीच विवाद किस मसले को लेकर हुआ था, इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. लेकिन जानकारी के अनुसार अरशद खान ने जायसवाल को आउट करने के लिए फुल टॉस डाली थी, ये गेंद कमर से ऊपर थी या नहीं. इसको चेक करने के लिए अंपायर ने रिव्यू लिया. जिसके बाद रोहित शर्मा अम्पाययर से बहस बाजी करते हुए नजर आए. जिसके बाद इस घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1653024040762867713?s=20
रोहित शर्मा के विकेट पर भी मचा था बड़ा बवाल
इन सबके बीच कप्तान रोहित शर्मा का विकेट चर्चा का बड़ा विषय बना रहा. रोहित को पारी के दूसरे ओवर में ही संदीप शर्मा की बॉलिंग पर क्लीन बोल्ड आउट दिया गया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता था कि संदीप शर्मा की गेंद स्टंप में लगी ही नहीं. बल्कि राजस्थान के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन के ग्लव्स से स्टंप की बैल्स गिर पड़ी. अंपायर के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा जमकर फूट पड़ा.