LSG vs CSK: IPL 2023 के 24 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर पर उसी के घर में शानदार जीत दर्ज की. हाईस्कोरिंग रहे इस मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे. बैंगलोर 8 विकेट पर 218 रन बना सकी और मैच 8 रन से गंवा बैठी. बैंगलोर के हराने के बाद चेन्नई के लखनऊ के साथ होने वाले मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है.
LSG vs CSK: मैच की तारीख में बदलाव
IPL 2023 की शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजांयट्स के बीच सीजन का दूसरा मैच 4 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला था लेकिन अब इस मैच की तारीख में बदलाव किया गया है. 4 मई को लखनऊ और चेन्नई के बीच इकाना स्टेडियम में होने वाला मैच अब 3 मई को खेला जाएगा.
ये रहा कारण
लखनऊ और चेन्नई के बीच होने वाले मैच की तारीख में बदलाव का कारण चुनाव है. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में 4 मई को नगर निगम चुनाव है जिसकी वजह से मैच के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. इस बदलाव की वजह से 4 मई को होने इंडियन प्रीमियर लीग में डबल हेडर नहीं हो पाएगा. बता दें कि 4 मई को शाम में 7:30 से हैदराबाद में एसआरएच (SRH) और कोलकाता (KKR) के बीच दूसरा मैच खेला जाना है.
LSG vs CSK: हेड टू हेड
IPL 2023 में चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीमों ने अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि सीजन के पहले मैच में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हरा दिया था. रिपोर्ट लिखे जाने तक दोनों टीमें अपने 5 मैचों में से 3-3 जीत चुकी हैं. लखनऊ अंकतालिका में दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर है. बात अगर लखनऊ और चेन्नई के बीच हुए मैचों की करें तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 2 मैच खेले गए हैं और दोनों ने 1-1 मैच जीते हैं. इस तरह मुकाबला अबतक बराबरी का रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2023: 3 कारण, क्यों अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू मैच ही बन जाएगा आखिरी, शुरू होने से पहले खत्म सचिन के लाल का करियर