IPL 2023: 3 कारण, क्यों अर्जुन तेंदुलकर का पहला सीजन ही बन जाएगा आखिरी, शुरू होने से पहले खत्म सचिन के लाल का करियर
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Arjun Tendulkar: IPL 2023 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला गया सीजन का 22 वां मुकाबला महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए बेहद खास था. पूरे दो सीजन तक कुर्सी पर अपने डेब्यू का इंतजार करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर को कोलकाता के खिलाफ कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI में जगह दी.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत भी की और मैच में कुल दो ओवर फेंके. इसके बाद उन्हें हैदराबाद के खिलाफ भी मौका दिया गया. अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू का इंतजार तो काफी लंबा था लेकिन मैच में उनकी गेंदबाजी को देखने के बाद ऐसा लगता है कि उनके लिए ये आखिरी सीजन साबित हो सकता है. हम तीन कारण बताते हैं कि क्यों मुंबई के लिए ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है.

स्पीड की कमी

IPL 2023: 3 कारण, क्यों अर्जुन तेंदुलकर का पहला सीजन ही बन जाएगा आखिरी, शुरू होने से पहले खत्म सचिन के लाल का करियर

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. किसी भी टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की हमेशा जरुरत होती. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होते हैं. इसकी वजह होती उनकी स्पीड और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता.

अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों में ये दोनों चीजे नदारद थीं जो उनकी उम्मीदवारी को आगे कमजोर करती हैं. अर्जुन ने अपने पहले मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उनकी गति मुश्किल से 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को छू पाई. ज्यादातर गेंदे 125 के आसपास खत्म हो रही थी. जो की विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ती नजर आईं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse