आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने अपने मनपसंद खिलाड़ियों को ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इस नीलामी में पंजाब किंग्स ने इग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को सबसे ज्यादा 18.50 करोड़ रूपये की राशि खर्च कर अपनी टीम से जोड़ा। इसी के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने एक ऐसे घातक गेंदबाज को अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा है जो उमरान मलिक की तरह ही 150 से ज्यादा स्पीड से बल्लेबाजों को छक्के छुड़ाता है। आखिर कौन है RCB से जुड़ा यह घातक गेंदबाज आइये जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में...
150 की स्पीड से करता है गेंदबाजी
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले तेज गेंदबाज अविनाश सिंह (Avinash Singh) को आरसीबी (RCB) की फ्रेंचाइजी ने 60 लाख रूपये की रकम खर्च कर अपनी टीम से जोड़ा है। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने मुंबई और लखनऊ जैसी टीमों के लिए ट्रायल दिया था। लेकिन, इस साल की नीलामी में उन्हें कोहली की टीम ने अपने साथ जोड़कर हर किसी को हैरत में डाल दिया। बता दें कि पिछले साल मुंबई में हुए ट्रायल में उन्होंने 154 से ज्यादा की स्पीड से गेंद डिलीवर कर आरसीबी के नेट बॉलर के तौर पर गेंदबाजी करना शुरू किया था।
इससे पहले वह टेनिस बॉल से गेंदबाजी किया करते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अविनाश 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। यह बड़ी वजह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि इस गेंदबाज ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद भी उनकी धारधार गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया है।
A lot of people have been asking for videos of Avinash Singh, a J&K pacer bought by #RCB in #IPLAuction2023! Actually, he hasn’t played any domestic cricket, so there’s footage!
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) December 31, 2022
Here’s a recent video of him bowling in nets, courtesy his Instagram handle (@/avinashmanhass)! pic.twitter.com/70vvZFuKl8
Avinash Singh की कामयाबी में मंयक का अहम रोल
अविनाश जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। पहली बार Avinash Singh ने लेदर बॉल से गेंद पूर्व खिलाड़ी मयंक गोस्वामी की अकेडमी में फेंकी थी। उनके पिता उनके खेलने के खिलाफ थे। लेकिन, मयंक ने उनके पिता से एक साल की मोहलत मांगी थी और यह भी कहा था कि एक साल के भीतर अगर वो अपने आपको साबित नहीं कर पाए तो वो जैसा चाहेंगे वैसा कर सकते हैं। लेकिन, अविनाश आज आरसीबी (RCB) के स्टार गेंदबाज बन गए हैं। जिसका श्रेय मयंक को दिया जाता है। मयंक का अविनाश की कामयाबी में बहुत बड़ा रोल है। यदि वह नहीं होते तो आज शायद वह अपने मार्ग से भटक भी सकते थे।
Who is Avinash Singh? He’d never played professional leather ball cricket until Hinterland Scouting introduced us to this new Jammu and Kashmir pace sensation. Find out more on who he is, and what RCB’s plans are.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2023 pic.twitter.com/NXloftaWqJ
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 25, 2022
ऑटो ड्राइवर के बेटे हैं Avinash Singh
जम्मू-कशमीर के रहने वाले अविनाश (Avinash Singh) के पिता पेशे से एक ऑटो ड्राइवर हैं। पिता उन्हें कनाडा भेजना चाहते थे। अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने पहले टेनिस क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज वह आरसीबी की टीम में मुख्य गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। अविनाश बचपन से ही फौजी बनने का सपना देख रहे थे। लेकिन, फिजिकल टेस्ट में वह फेल हो गए थे। जिसके बाद वह टूट चुके थे। वहीं उन्होंने क्रिकेट खेलने की ठानी। वह घर में इकलौते कमाने वाले हैं। पिता की तबियत खराब रहती है जिस वजह से घर को चलाने की सारी जिम्मेदारी पर ही आ गई है।