'बहुत दुःख हो रहा है....' गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ स्वदेश लौटे विलियमसन, 11 सेकेंड के VIDEO में सबको रुला गए केन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
केन विलियमसन

Kane Williamson: आईपीएल 2023 के पहले पहले ही मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को केन विलियमसन के रूप में बड़ा झटका लगा था. वह फिल्डिंग के दौरान बाउंड्री पर ऋतुराज गायकवाड़ का सिक्स रोकने के प्रयास मे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें 16वें सीजन से बाहर होना पड़ा. वही इस मामले पर केन का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वह गुजरात टाइटंस का कैंप छोड़ते समय काफी भावुक हो गए. केन विलियमस (Kane Williamson) ने टीम से दोबारा जुड़ने के लिए खास मैसेज भी दिया है.

Kane Williamson ने गुजरात कैंप को कहा अलविदा

IPL 2023 से बाहर हुए केन विलियमसन, गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका

गुजरात टाइटंस ने 31 मार्च चेन्नई खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. जिसमें जीत मिली थी, लेकिन यह जीत उसम फिकी पड़ गई थी जब उनके दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे

दरअसल, फील्डिंग के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमस (Kane Williamson) आईपीएल में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. गुजरात टाइटंस ने इस खबर को कंफर्म भी कर दिया था.

वहीं अब केन फाइनली गुजरात के कैंप से लेफ्ट कर गए हैं. उनके चेहरे के भाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात टाइटंस का कैंप छोड़ते समय कितने ना खुश नजर आ रहे हैं.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड इंजरी पर दी थी अपनी प्रतिक्रिया

Kane Williamson replacement: यह 3 खिलाड़ी केन विलियमसन को कर सकते हैं रिप्लेस, एक तो IPL में कर रहा है कॉमेंट्री

इस साल भारत में 50 ओवरों का वनडे विश्व कप खेला जाना है. लेकिन इससे पहले केन आईपीएल में इंजर्ड हो गए हैं. इस पर अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि विश्व कप का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. वगीं उनकी इस चोट पर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सफाई देते हुए कहा हैं कि.

 "घुटने की चोट के साथ गुजरात टाइटन्स से रिलीज होने के बाद, केन विलियमसन चोट का आकलन करने के लिए न्यूजीलैंड लौटेंगे. अब उनके अगले सप्ताह न्यूजीलैंड लौटने और उपचार योजना स्थापित करने के लिए संबंधित चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा देखे जाने की तैयारी चल रही है." 

यह भी पढ़े: VIDEO: पहले डू प्लेसिस बने सिंगर, फिर कोहली को गोद में उठा लगे नाचने, सीजन की पहली जीत पर RCB ने मनाया जश्न

kane williamson कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2023