आईपीएल 2023 की तैयारी ज़ोरो शोरों के साथ चल रही है. 31 मार्च को पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच अहमदाबाद खेला जाएगा. वहीं फैंस आईपीएल का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं गौरतलब कि इस साल आईपीएल से पहले काफी खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और ये खिलाड़ी अपना जलवा साल 2023 (IPL 2023) में नही दिखा पाएंगे. ऐसे में इन खिलाड़ियों के उपर नज़र डालें तो इनकी एक प्लेइंग इलेवन बनकर पूरी तरह से तैयार है जो आईपीएल में किसी भी टीम के साथ-साथ दुनिया की कोई भी टीम को हराने का दम रखती है.
धाकड़ है सलामी जोड़ी
गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो इस साल अपनी चोट के कारण आईपीएल 2023 (IPL 2023) नहीं खेल पाएगें लेकिन पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी चोटिल इलेवन में सलामी बल्लेबाज़ी कर सकता है. उन्होंने 39 मुकाबले में 35.86 की औसत के साथ 1291 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी ओर आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ रजत पाटीदार ,बेयरस्टो का साथ दे सकते है. बता दें कि रजत ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 55 की औसत से रन बनाए थें. रजन ने 12 मैच में 40.4 की औसत के साथ 404 रन बनाए हैं.
श्रेयस और पंत संभालेंगे मिडिल ऑर्डर
वहीं चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. बता दें कि अय्यर ने पिछले कुछ सालों से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.उन्होंने आईपीएल के 101 मैच में 31.55 की औसत केसाथ 2776 रन बनाए हैं. वहीं सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके ऋषभ पंत नंबर चार पर मोर्चा संभाल सकते हैं. ऋषभ पंत के आंकड़े टीम इंडिया के लिए ही नही बल्कि आईपीएल में भी काफी अच्छा है. उन्होंने 98 मैच में लगभग 34 के औसत के साथ 2838 रन बनाए हैं. नंबर पांच पर नितीश राणा बैटिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं. राणा ने अपने आईपीएल करियर के 91 मैच में 2181 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत 27.96 का रहा है. राणा भी इस बार चोट के कारण लगभग आधे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं.
गेंदबाज़ कर सकते हैं बवाल
वहीं अगर चोटिल प्लेइंग इलेवन की टीम में धारदार गेंदबाज़ो की बात करे तो जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले आता है. मुंबई इंडियंस का ये धारदार गेंदबाज़, गेंदबाज़ी विभाग को संभालता हुआ नज़र आ सकता है. बुमराह ने 120 आईपीएल मैच में 145 विकेट चटका चुके हैं. वहीं उनके साथ जोश हेज़लवुड और प्रसिध्द कृष्णा भी अपनी बेहतरीन गेदबाज़ी से सबको प्रभावित करते हुए नज़र आ सकते हैं. जोश हेज़लवुड के नाम आईपीएल में 24 मैच में 32 विकेट दर्ज हैं. गेदबाज़ मोहसिन खान भी इस बार चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं वह भी अपनी तीखी गेंदबाज़ी से चोटिल इलेवन की टीम को मज़बूत करने का कार्य कर सकते हैं.मोहसीन ने अबतक आईपीएल में 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए हैं.
IPL 2023 के चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, विल जैक्स, काइल जेमिसन, प्रसिद्ध कृष्णा, जोस हेज़लवुड, मोहसिन खान और जसप्रीत बुमराह,