"इससे कुछ नहीं मिलेगा", IPL के नए नियमों को लेकर BCCI पर भड़का RCB का सीनियर खिलाड़ी, खुलेआम खोल डाली पोल

Published - 29 Mar 2023, 01:20 PM

IPL 2023 के नए नियमों को लेकर BCCI पर भड़के Harshal Patel, खुलेआम खोल डाली पोल

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल 31 मार्च से दस्तक देने वाली है. सभी फ्रेंचाइजी के साथ-साथ दुनिया भर में फैंस इस लीग को देखने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं. वहीं इस बार आईपीएल अपने कुछ नए नियम के साथ शुरू होने वाला है. दरअसल आईपीएल 2023 में अब बल्लेबाज़ वाइड बॉल और नो बॉल पर भी अपना रिव्यू लेते हुए नज़र आएंगे. वहीं कई खिलाड़ी इस नियम से काफी खुश नज़र आ रह हैं तो वहीं आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस नियम से बिलकुल खफा हैं और उन्होंने चौकाने वाला बयान दिया है.

नियम से खुश नहीं हैं हर्षल

दरअसल आरसीबी के खेमे में शामिल होने से पहले हर्षल (Harshal Patel) मीडिया से बात-चीत करते नज़र आए. उन्होंने नए नियम के बार में बात करते हुए कहा कि

टेकनिक सही तौर पर उन स्थितियों में मद्दगार हो सकती है, जहां आप काले और सफेद को अलग अलग कर सकते हैं. लेकिन ये गेंद हमेशा ग्रे होने वाली है. खासकर वाइड बॉल लाइनें, आप ये तय नहीं कर सकते कि बल्लेबाज़ कितना आगे बढ़ा है.

सटीक फैसला नहीं मिल पाएगा-हर्षल

हर्षल (Harshal Patel) ने आगे बात करते हुए कहा कि

आप जज नहीं कर पाएंगे की बल्लेबाज़ अपनी क्रिज छोड़कर कितना आगे बढ़ा है. क्या गेंद उसकी एंगल में थी या नही. आमतौर पर बाएं हाथ का गेंदबाज़ और दाएं हाथ का गेदबाज़ किस एंगल का इसतेमाल करता है उसमें एक बड़ा फर्क होगा. मुझे नहीं पता कि जब मैच में फैसला लिया जाएगा तो इन सब बातों को ध्यान में रखा जाएगा भी या नहीं.

WPL 2023 में हुई इस नियम की शुरूआत

गौरतलब है कि हाल ही में WPL का समापन हुआ है और इस टूर्नामेंट में पहली बार वाइड और नो बॉल वाले नियम का प्रयोग किया गया था. खिलाड़ियों ने इसका जमकर प्रयोग भी किया था. जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस नियम को WPL में लागू किया गया था. हरमनप्रीत कौर इस नियम का प्रयोग करने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के होते हुए सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी, लेकिन डरा रहा है SKY की कप्तानी का रिकॉर्ड

Tagged:

RCB harshal patel IPL2023