IPL 2023 Award List : सोमवार देर रात तक खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने डीएलएस मेथड के जरिए गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया. पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इसी के साथ एमएस धोनी की चेन्नई ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने के मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस फाइनल मैच के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का समापन हो गया। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2023 सीजन में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला।
IPL 2023 की यह रही टॉप 4 टीमें
आईपीएल 2023 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही, जिसने पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस रही, जिसे रोमांचक फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मुंबई इंडियंस तीसरे और लखनऊ सुपरजायंट्स चौथे नंबर पर रही।
इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
सीएसके के ओपनर डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने फाइनल मैच में 25 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 188 का था।
इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार मिला। उन्होंने इस सीजन में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 625 रन बनाए।
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड
इस बार अवॉर्ड शुभमन गिल ने जीता, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 890 रन बनाए।
आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप होल्डर कौन रहा था?
आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर भी शुभमन गिल ही हैं क्योंकि इस सीजन में उनसे ज्यादा रन कोई नहीं बना सका। शुभमन गिल ने 17 पारियों में 158 के करीब स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए।
गेम चेंजर ऑफ द सीजन का पुरस्कार किसने जीता?
आईपीएल के 16वें सीजन का गेम चेंजर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी शुभमन गिल को मिला, जिन्होंने एक-दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा मैचों का रूख बदल दिया।
आईपीएल 2023 में पर्पल कैप होल्डर कौन रहा ?
पर्पल कैप अवॉर्ड आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला। उन्होंने जीटी के लिए 17 मैचों में कुल 28 विकेट लिए।
बेस्ट कैच ऑफ़ द सीज़न अवार्ड
गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान को बेस्ट कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में काइल मेयर्स का कैच लिया। यह कैच इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच था।
फायरप्ले पुरस्कार
दिल्ली कैपिटल्स भले ही आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही, लेकिन उसे मैदान पर खेल भावना दिखाने के लिए फेयरप्ले अवॉर्ड से नवाजा गया।
सीजन का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर पुरस्कार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज रन बनाने के लिए बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस सीजन में 183.49 के स्ट्राइक रेट से कुल 400 रन बनाए।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने का अवॉर्ड
शुभमन गिल (85 चौके) को आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने का अवॉर्ड मिला। वहीं, फाफ डु प्लेसिस (36 छक्के) को सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवॉर्ड मिला।
आईपीएल 2023 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाला खिलाड़ी
सीजन का सबसे लंबा छक्का - फाफ डु प्लेसिस (115 मीटर)