IPL 2023 Auction: डेविड मलान के नाम पर ऑक्शन रूम में छाई रही शांति, अनसोल्ड होकर करनी पड़ी संतुष्टि

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 Auction: डेविड मलान के नाम पर ऑक्शन रूम में छाई रही शांति, अनसोल्ड होकर करनी पड़ी संतुष्टि

इंग्लैंड की टीम के दांए हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) आईपीएल की मिनी ऑक्शन में नीलामी के लिए अपना दिया था. ऑक्शन से पहले से ही इस खिलाड़ी पर कई टीमों ने नजर बनाए रखी हुई थी. क्योंकि मलान टी20 प्रारूप में तेजी से रन बनाने में माहिर है.

वह कम गेंदों में मैच रूख बदलकर मैच मुकाबला जीताने का माद्दा रखते हैं. उसके बावजूद भी फ्रेंचाइजियों ने इस खिलाड़ी को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह IPL 2023 खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. क्योंकि उन्हें मिनी निलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. बता दें कि जबकि उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ था.

Dawid Malan को नहीं मिला कोई खरीददार

dawid malan dawid malan

इंग्‍लैंड के 35 साल के बल्‍लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने साल 2021 आईपीएल डेब्‍यू किया था. आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल बल्‍लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज डेविड मलान को पंजाब किंग्‍स ने पिछले साल खरीदा था, लेकिन मलान इस किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए.

हालांकि ऐसा सुन्ने को मिल रहा था कि विस्फोटक बल्लेबाज मलान को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं  मिला और उनके अनसोल्ड रहने के बाद उनके समर्थकों के हाथ निराशा लगी है. उन्होंने पिछले साल IPL में एक मुकाबाला खेला था. जिसमें वह 26 गेंदों में 26 रन बनाने में सफल रहे थे.

डेविड मलान का टी20 करियर

Dawid Malan Dawid Malan

डेविड मलान (Dawid Malan) आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग बल्‍लेबाजों में पिछले साल नंबर-1 पर काबिज रह चुके हैं. टी20 प्रारूप में, मलान ने 38से अधिक औसत और करीब 135 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. मलान ने अब तक 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1748 रन बनाए. इस दौरान इंग्लिश बल्‍लेबाज के बल्ले से 15 बार अर्धशतक और और 1 शतक जमाया है.

खरीदने वाली टीम: अनसोल्ड

कितने में खरीदा: NIL

बेस प्राइज: 1.5 करोड़

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत ने 1 हाथ से ही जड़ दिया 102 मीटर का SIX, गेंदबाज को दिन में दिखाए तारे तो दर्शक रह गए हक्के-बक्के, वायरल हुआ VIDEO

Dawid Malan IPL 2023 Mini Auction 2023