IPL 2023: शतक जड़कर जायसवाल ने ऑरेंज कैप की रेस में मचाया बवाल, तो धोनी के फ्लॉप खिलाड़ी ने पर्पल कैप को किया अपने नाम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023: शतक जड़कर जायसवाल ने ऑरेंज कैप की रेस में मचाया बवाल, तो धोनी के फ्लॉप खिलाड़ी ने पर्पल कैप को किया अपने नाम

रविवार की रात खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. हालांकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक जमाया और मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने 62 गेंद का सामना करते हुए 124 रन बनाए. इस पारी में  8 छक्का और 16 चौके भी शामिल थे.

उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. इस पारी के बाद ऑरेंज कैप में बड़ा खेला हो गया. वहीं दूसरी ओर रविवार को सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच शानदार मुकाबला खेला गया था. इस मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला.

ऑरेंज कैप पर युवा बल्लेबाज़ का कब्ज़ा

publive-image

दरअसल राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक ठोक कर ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमा लिया है. उन्होंने आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले फाफ डू प्लेसिस 422 रन के साथ ऑरेंज कैप की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन अब यशस्वी जायसवाल 428 रन के साथ सबसे आगे हैं और उनके सर पर ऑरेंज कैप शोभा बढ़ा रही है. तीसरे नंबर पर डेवॉन कॉन्वे 59.14 की औसत के साथ 414 रन बना कर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

वहीं चौथे नंबर पर सीएसके के ही बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ 354 रन 44.25 की औसत के साथ चौथे नंबर पर विराजमान हैं. वहीं पैंचवे नंबर पर रन मशीन कोहली 8 मैच की 8 इनिंग्स में 47.57 की औसत और 142.30 की इकॉनमी के साथ औरेंज कैप की रेस में पांचवे स्थान पर बने हुए हैं.

POS Player MATCH INNS RUNS AVG 50’s 4’s 6’S
1 Yashasvi Jaisawal 9 9 428 47.56 3 56 18
2 Faf Du Plessis 8 8 422 60.29 5 34 27
3 Devon Conway 9 9 414 59.14 5 50 13
4 Ruturaj Gaikwad 9 9 354 44.25 2 23 19
5 Virat Kohli 8 8 333 47.57 5 31 11

IPL 2023: तुषार देशपांडे ने छीनी पर्पल कैप

publive-image

रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में सीएसके का सामना पंजाब किंग्स के सामने था. इस मैच में तुषार देशपांडे ने 49 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल कर लिए. इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने पंजाब किंग्स के ही गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ कर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमा लिया. तुषार देशपांडे 17 विकेट और 11.07 के इकॉनमी रेट साथ पहले स्थान पर मौजूद है. दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह 15 विकेट और 8.93 की इकॉनमी रेट के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं.

गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 14 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.31 का रहा है. चौथे नंबर पर फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान 14 विकेट और 8.75 के इकॉनमी रेट के साथ शामिल हैं. जबकि आर अश्विन 13 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर बने हुए हैं. इस दौरान इनके इकॉनमी रेट 7.22 का रहा है.

POS PLAYER MATCH OVR WKTS ECON 4W 5W
1 Tushar Deshpande 9 33.2 17 11.07 0 0
2 Arshdeep Singh 9 33.0 15 8.93 1 0
3 mohammed Siraj 8 32.0 14 7.31 1 0
4 Rashid Khan 8 32.0 14 8.75 0 0
5 Ravichandran Ashwin 9 36.0 13 7.22 0 0

IPL 2023: पंजाब और मुंबई ने जीती रविवार की जंग

publive-image

रविवार के दिन दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबलें में सीएसके और पंजाब का आमना सामना था. आखिरी गेंद तक खेले गए रोमांचक मुकाबले को पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया. दूसरे मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को हरा दिया . टीम डेविड की तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने 6 विकेट से मुकाबलें को अपने नाम कर लिया. रविवार के दिन खेले गए मुकाबले में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में बड़ा उलटफेर हो गया.

यह भी पढ़ें: “उसका अच्छा खेलना भारत के लिए…”, यशस्वी जायसवाल की जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री, रोहित शर्म ने मैच के किया बड़ा ऐलान

yashasvi jaiswal CSK vs PBKS MI vs RR IPL 2023 Tushar Deshpande