IPL 2023 को लेकर हुआ 'मिनी ऑक्शन' की तारीखों का ऐलान, फ्रेंचाईजियों के पर्स में हुई करोड़ों की बढ़ोतरी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 Mini Auction Might take place on 16 december in bengalore

भारत में हर साल बीसीसीआई द्वारा आईपीएल का आयोजन किया जाता है. फैंस आगामी IPL 2023 के 9वें संस्करण का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अरे भई करे भी क्यों नहीं. क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर प्रेमियों को तकरीबन दो-ढाई महीने पूरा रोमांच देखने को मिला है. वहीं आगामी आईपीएल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि IPL 2023 के  मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया गया. चलिए जानते हैं मिनी ऑक्शन जा किस तारीख को आयोजन किया जाएगा और यह कितने दिनों तक चलने वाला है?

IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन की तारीख हुआ ऐलान

IPL 2023 - MiniAuctions Date Revealed

इस बार भी हर साल की आईपीएल में पूर्ण रोमांच देखने को मिल सकता है. जिसके लिए आईपीएल की सभी टीमों को  15 नवंबर तक रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. लेकिन उससे पहले  ईएसपीएन क्रिक्इन्फो के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है. बता दें कि अगले सीजन का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने की संभवाना जताई जा रही है. जो केवल एक दिन तक ही चलेगा. हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे अतिरिक्त

RCB table in IPL Mega Auction 2022

आईपीएल की नीलामी पर सभी टीमों की नजर अपने पर्स पर होती है. ताकि अपनी पॉकेट अनुसार ही सबसे अच्छे खिलाड़ियों कोई नीलामी में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा जाए ,लेकिन बीसीआई के की तरफ सभी टीमों के लेए पर्स तय किया गया है जो उससे ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाएंगे. लेकिन इस बार इस नीलामी में सभी दस फ्रेंचाइजी को पर्स में बचे पैसों के अलावा 5 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.

फिलहाल पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा 3,45 करोड़ रुपये हैं. इसके लावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास 2.95 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 1.55 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 0.95 करोड़, केकेआर के पास 0.45 करोड़, मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के पास 0.15 करोड़ और सनराइज़र्स हैदराबाद,दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस में प्रत्येक के पास 0.10 करोड़ रुपये बचे हैं. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले साल नीलामी में अपना सारा पैसा खत्म कर दिया था.

bcci IPL 2023 IPL 2023 Mini Auction