हार के बाद रातों-रात गुजरात टाइटंस में हुई इस विस्फोटक ऑलराउंडर की एंट्री, मैच से पहले नेट पर लगा रहा है लंबे-लंबे छक्के
Published - 12 Apr 2023, 11:47 AM

Table of Contents
Dasun Shanaka: आईपीएल 2023 का महासंग्राम जारी है. इस टूर्नामेंट में एक बाद एक दिल की धड़कन रोक देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की 16वें सीजन में धमाकेदार शुरूआत हुई है. शुरूआती 2 मुकाबले लगातार जीतने के बाद तीसरे मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब इस टीम में विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर एक और धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है. इस युवा खिलाड़ी ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया. जिसका वीडियो खुद टीम ने साझा किया है.
यह चैंपियन खिलाड़ी गुजरात की टीम के साथ जुड़ा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-design-1-119-1024x512.jpg)
श्रीलंका के कप्तान और दिग्गज आलराउंडर दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की आखिरकार आईपीएल में एंट्री हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार शनाका को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने खेमे में केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है. दासुन तुफानी बल्लेबाजी करने लिए जाने जाते है. जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में हाथ आजमा लेते हैं. इनके टीम आने से हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम बल्लेबाजी में और गहराई बढ़ जाएगी.
इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में शनाका को खेलने का काफी अनुभव है और उन्होंने 140 से अधिक के औसत के साथ इस फॉर्मेट में रन बनाए हैं. शनाका दबाव भरे मौकों पर भी काफी बेहतर खिलाड़ी साबित होते हैं जो उन्होंने एशिया कप 2022 में करके दिखाया था. ऐसे में यह देखने वाली बात कि कप्तान उनका अपनी टीम किस तरह से इस्तेमाल करते हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो
गौतम गंभीर इस खिलाड़ी की कर चुके हैं तारीफ
दासुन शनाका (Dasun Shanaka) IPL 2023 के लिए दिसंबर में हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था. इसके बाद जनवरी में जब श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आई तो इस खिलाड़ी एक बाद एक विस्फोटक पारियां खेली थी. तब लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर ने कहा था कि यह पारियों इन्होंने नीलामी से पहले खेली होती तो हमारे पास इस इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए पैसे कम पड़ जाते.
यह भी पढ़ें: WTC फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया को मिला श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना चुका है 1090
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर