Arjun Tendulkar: IPL 2023 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला गया सीजन का 22 वां मुकाबला महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए बेहद खास था. पूरे दो सीजन तक कुर्सी पर अपने डेब्यू का इंतजार करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर को कोलकाता के खिलाफ कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI में जगह दी.
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत भी की और मैच में कुल दो ओवर फेंके. इसके बाद उन्हें हैदराबाद के खिलाफ भी मौका दिया गया. अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू का इंतजार तो काफी लंबा था लेकिन मैच में उनकी गेंदबाजी को देखने के बाद ऐसा लगता है कि उनके लिए ये आखिरी सीजन साबित हो सकता है. हम तीन कारण बताते हैं कि क्यों मुंबई के लिए ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है.
स्पीड की कमी
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. किसी भी टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की हमेशा जरुरत होती. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होते हैं. इसकी वजह होती उनकी स्पीड और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता.
अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों में ये दोनों चीजे नदारद थीं जो उनकी उम्मीदवारी को आगे कमजोर करती हैं. अर्जुन ने अपने पहले मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उनकी गति मुश्किल से 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को छू पाई. ज्यादातर गेंदे 125 के आसपास खत्म हो रही थी. जो की विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ती नजर आईं।
प्रभावी नहीं दिखे अर्जुन
ये बात सही है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को सिर्फ 2 ओवर की गेंदबाजी करने को मिली लेकिन इन दो ओवरों के दौरान वे प्रभावी नहीं दिखे. पहले ओवर में तो उन्होंने रन कम दिए लेकिन दूसरे ओवर में उन्हें रन भी पड़े. दोनों ओवरों के दौरान उनके लाइन लेंथ में भी नियंत्रण का अभाव दिखा जो आने वाले मैचों में उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है और उन्हें प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ सकता है. बता दें कि अपने पहले मैच में अर्जुन ने 2 ओवर में बिना विकेट लिए 17 रन दिए. वहीं अगले मैच में भी उन्हें पहले 2 ओवर में कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन आखिरी ओवर में 20 रन बचाते हुए उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को चलता कर दिया था।
दिग्गजों की भरमार
मुंबई इंडिंयस एक ऐसी टीम है जिसमें स्टार गेंदबाजों की भरमार है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जहां इंजरी की वजह से सीजन से बाहर हैं वहीं जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी इंजरी की वजह से कुछ मैचों से बाहर हैं. बुमराह तो खैर सीजन से बाहर हैं लेकिन आर्चर के टीम में रिटर्न होते ही अर्जुन को बाहर जाना होगा. अर्जुन को जेसन बेहरेनड्रॉफ और कुमार कार्तिकेय जैसे गेंदबाजों से कंपटिशन मिल रहा है जिसमें फिलहाल वे उन्नीस साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा से यॉर्कर सीखना चाहते हैं मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर खुद बयान देकर मचाई सनसनी