IPL 2023: Priety Zinta मिनी ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर बहायेंगी पैसा, लिस्ट में वर्ल्ड कप हैट्रिक लेने वाला धुरंधर भी शामिल

Published - 18 Nov 2022, 01:39 PM

IPL 2023: Priety Zinta मिनी ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर बहायेंगी पैसा, लिस्ट में वर्ल्ड कप हैट्रिक ल...

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारी शुरू हो चुकी है. मार्च 2023 में आयोजन होने वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट के लिए अभी से फ्रेंचाईजियों ने अपनी कमर कस ली है. सभी टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियो की जानकारी को साझा कर दिया है.

मिनी ऑक्शन से पहले अगर पंजाब किंग्स की बात करे तो टीम के पर्स में 32.2 करोड़ रुपए बचे हुए है. ऐसे में टीम पंजाब किसी खिलाड़ी के लिए बड़ी बोली लगाने से भी पीछे नहीं हटेगी. ऐसे में चलिए आज बात करते है पंजाब किंग्स की मालकिन आगामी नीलामी में किन तीन खिलाड़ियों के लिए जमकर पैसा बहा सकती है.

1. डेविड विसे

नामीबिया के सबसे अनुभवी अलराउंडर खिलाड़ी डेविड विसे इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते हैं. डेविड का टी20 करियर एक समय पर खत्म होता नजर आ रहा था लेकिन लगभग 4 साल बाद टीम में वापसी करने वाले डेविड विसे ने एक बार पीछे मुड़कर नहीं देखा. वापसी के बाद से ही डेविड ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. साल 2022 में आंकड़ें देखें तो डेविड ने 8 टी20 मुकाबलों में एक अर्धशतक के साथ 114 रन बनाए है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 126.55 का रहा था.

गेंद से भी डेविड ने साल 2022 में 8 विकेट अपने नाम किए है, लेकिन उनकी एकॉनोमी 6.69 रही जो टी20 प्रारूप के लिए अच्छी काही जा सकती है. डेविड साल 2016 में आईपीएल में अपना डेब्यू कर चुके है. उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 15 मुकाबलों में 127 रन बनाते हुए 16 विकेट भी अपने नाम किए. डेविड की हालिया फॉर्म को देखते पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा टीम एक ऑलराउंडर के तौर पर मैच विनर खिलाड़ी को अपने खेमे से जोड़ते हुए खिताबी जीत (IPL 2023) का सपना पूरा कर सकती है.

2. जोस लिटिल

जोशुआ लिटिल ने हाल ही में अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. साल 2022 में उनके आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 26 टी20 मैच खेले हैं और 7.58 की इकॉनोमी से 39 विकेट हासिल किए हैं. टी20 विश्व कप 2022 में आयरलैंड के लिए कमाल किया था. लिटिल ने 10 मुकाबलों में शानदार 15.50 की औसत से 16 विकेट हासिल किये थे. आयरलैंड के लिए लिटिल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

बता दें लिटिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के सामने शानदार हैट्रिक चटका कर सभी फ्रेंचाईजियो का ध्यान अपनी और खींचा था. आयरलैंड का तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में है और लेफ्ट हैन्ड फास्ट बोलर की उपयोगिता को देखते हुए पंजाब की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए जोस लिटिल को टीम में जोड़ने के लिए बोली को बढ़ाकर अपने खेमें में शामिल कर सकती है.

3. बास डी लीड

IPL 2023

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड की टीम का प्रदर्शन काफी असरदार रहा. बस डी लीड (Bas de Leede) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक ऑलराउंडर के तौर टीम की जीत मे यहां योगदान दिया था. लीड बल्ले के शाट्स लगाने के साथ-साथ गेंदबाजी में विकेट चकाने का माद्दा भी रखते हैं. उनके आँकड़ें देखें तो उन्होंने 11 मुकाबलों 100 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करे उन्होंने 11 मुकाबलों में 13 विकेट चटकाए है. इस दौरान उनका एकॉनोमी 8.00 का रहा था.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हारिस रउफ की बाउंसर का शिकार हो गए. इस दौरान आँख के नीचे गंभीर चोट आई थी. ऐसे में एक बोलिंग ऑलराउंडर को टीम मे शामिल करने के इरादे से 23 साल के युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स अपने बड़े पर्स के चलते बड़ी बोली लगाकर बास डी लीड को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए टीम में शामिल कर सकते है.

Tagged:

David Wiese Joshua Little IPL 2023 PUNJAB KINGS Bas De Leede IPL Auction
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.