IPL 2023 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे ऊंची बोली, लिस्ट में 2 वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी शामिल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023 - Kane Williamson

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभी टीमे अपनी मनपसंद खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोली लगाने को तैयार है। आईपीएल का मिनी ऑक्शन इस साल कोच्चि में 23 दिसम्बर को होना है। इस ऑक्शन के लिए देश-विदेश के 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। इस बार आईपीएल ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है, जिनपर हर टीमें अपना दांव लगा सकती है। इसी बीच आईपीएल ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है। आईए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले हैं।

केन विलियमसन

kane williamson message for sunrisers hyderabad team ipl retention list ipl 2023 tspo - AajTak

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान विलियमसन इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उन्हें इस साल होने वाले आईपीएल सीजन (IPL 2023) 16 से पहले हैदराबाद की टीम ने रिलीज कर दिया गया है। बता दे कि, पिछले साल डेविड वॉर्नर के नहीं होने से टीम की कमान केन विलियमसन संभाल रहे थे। उनकी कप्तानी में हैदराबाद की टीम अंक तालिक में आठवें पायदान पर मौजूद रही थी।

यहीं नहीं शुरू के 6 मुकाबले हारने के बाद हैदराबाद को 7वें मुकाबले में जीत नसीब हुई थी। उन्होंने पिछले सीजन में 13 मुकाबलों में 19.64 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 93.51 का रहा था। केन विलियमसन ने साल 2015 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। तब से वह सनराइजर्स के साथ ही जुड़े थे, वहीं उन्हें इस साल मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया जा सकता है।

डेरेल मिचेल

Daryl Mitchell Is The Winner Of The ICC Spirit Of Cricket Award 2021, Here Is The Reason Watch Video - ICC ने डेरिल मिशेल को दिया स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड 2021,

न्यूजीलैंड टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले डारिल मिचल पिछले साल आईपीएल (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। हालांकि, इस दौरान उन्हें टीम में ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन, उन्हे जितने भी मौके मिले उन्हें वह भुना नहीं पाए है। जिसके बाद, उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। वहीं इस साल उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें आईपीएल फ्रेन्चाइजी मोटी रकम देकर टीम में शामिल कर सकती है।

जेसन होल्डर

Jason Holder Profile : जानिए जेसन होल्डर के आंकड़े, उम्र और रिकॉर्ड – News18 हिंदी

वेस्टइंडीज टीम के लंबे कद के खिलाड़ी जेसन होल्डर इस साल आईपीएल (IPL 2023) में अपने बल्ले और गेंद से धूम मचा सकते हैं। उन्होंने पिछले साल लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2022 में 12 मुकाबले में 9.42 की औसत से 14 विकेट चटकाए। उनको खरीदने के लिए इस साल ऑक्शन में होड लगने वाली है। उन्होंने पिछले सीजन लगभग अच्छा ही प्रदर्शन किया था। जिसके बाद भी लखनऊ ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया हैं।

Jason Holder kane williamson IPL 2023