IPL 2022: CSK की हार का गावस्कर ने धोनी को ठहराया जिम्मेदार, लगाए गंभीर आरोप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022, MS Dhoni

भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavskar) ने चन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किये हैं. बता दें कि, आईपीएल का 11वां मुकाबला CSK vs PBKS के बीच खेला गया था. जिसमें पंजाब की टीम ने बाजी मार ली और चन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले में 54 से हार का सामना करना पड़ा. रवींद्र जडेजा की अगुवाई में CSK की टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसे लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavskar) ने धोनी पर निशाना साधा है.

Sunil Gavskar ने धोनी पर लगाए ये गंभीर आरोप

Sunil Gavskar, MS Dhoni 350th t20 match

चन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल की सबसे सफल टीम माना जाता है. क्योंकि इस टीम ने आईपीएल का 4 बार खिताब अपने नाम कर रखा है. इस सीजन में सीएसके की शुरूआत काफी खराब रही है. जडेजा की कप्तानी में टीम शुरूआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मुकाबले में पंजाब खिलाफ  शिवम दुबे के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया. एसएस धोनी (MS Dhoni) 28 गेंदों में सिर्फ 23 रन की छोटी सी पारी खेली थी. जिसे लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर ने कहा कि

 'आप देखते हैं कि धोनी बैटिंग के लिए आते ही बड़े-बड़े शॉट्स नहीं खेलते हैं, लेकिन वह एक या दो रन चुराते रहते हैं और इस तरह से विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं. वह इस मैच में ऐसा नहीं कर पाए और यहीं से सीएसके टीम मैच के दौरान फंसी हुई नजर आई. शिवम दुबे काफी अच्छी तरह गेंद को हिट कर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला.'

जडेजा की कप्तानी पर भी उठने लगे सवाल

CSK Captain Ravindra Jadeja Creates Unwanted Record In IPL 2022 CSK Captain Ravindra Jadeja

एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद चन्नई सुपर किंग्स की कमान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों में सौंप दी गई. रवींद्र जडेजा की अनुवाई में टीम को एक भी हाथ नहीं लगी है. जिसके बाद जडेजा  की कप्तानी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गये है. सीएसके तीनों मैच हारकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.

डिफेंडिंग चैंपियन इस टीम की आईपीएल 2022 में शुरुआत काफी निराशाजनक रही है. अब देखना यह होगा आने वाले मैचिस में रवींद्र जडेजा  किन रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरेंगे. अगर हार सिलसिला जारी रहा तो चन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.

MS Dhoni IPL 2022 Sunil Gavskar ravindra jadeja