IPL 2022: KKR के खिलाफ उतरेगी पंजाब की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी, पावर प्ले में ही रख देंगी जीत की नींव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
CSK vs PBKS मैच में कौन मार सकता है बाजी? हेड टू हेड के आंकड़े और संभावित प्लेइंग-XI से आप भी जानिए

IPL 2022: आईपीएल 2022 का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings) के बीच 1 अप्रैल को वानखेड़े के स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. केकेआर की टीम ने अब तक अपने दो मुकाबले खेले है. जिसमें एक मैच में जीत और दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वहीं अगर पंजाब की बात करें, तो पंजाब की टीम पहले ही मैच में विजयी रही. पंजाब अपना दूसरा मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ खेलेगी. आइये जानते हैं केकेआर के खिलाफ पंजाब के कौन-से बल्लेबाज पारी शुरूआत करने मैदान पर उतरेंगे?

IPL 2022: मयंक और धवन करेंगे पारी की शुरूआत

Mayank Agarwal punjab kings captain Mayank Agarwal

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता की तरफ से सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने RCB के खिलाफ पंजाब को धाकड़ शुरूआत दिलाई थी. इस लिहाज से दोबारा इन खिलाड़ियों को KKR के खिलाफ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. RCB के खिलाफ शिखर धवन और कप्तान मयंक ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े थे. शिखर धवन (43) और मयंक अग्रवाल (32) रन की पारी खेली थी.

अनुभवी शिखर धवन पंजाब के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. राइट एंड लेफ्ट का कॉम्बिनेशन केकेआर की टेंशन बढ़ा सकता है. जैसा पिछले मैच में देखा गया था. आरसीबी के गेंदबाजों को इन बल्लेबाजों को आउट करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. शिखर पारी शुरूआत करते हुए दूसरी टीम पर पूरी तरह हावी हो जाते हैं. वहीं मयंक क्लासिक शॉट खेलकर स्कोर बोर्ड को निरंतर चलाने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में ये जोड़ी केकेआर के लिए नासूर बन सकती है.

मयंक ने पहले मैच में की शानदार कप्तानी

Mayank Agrawal Post RCB vs PBKS

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में पंजाब ने नए कप्तान के रूप में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को चुना. मयंक ने  27 मार्च को खेले गये पहले मुकाबले में शानदार कप्तानी की और टीम को लीग का पहला मैच जिताया. मयंक अग्रावाल को RCB के खिलाफ कप्तानी करते हुए ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि इनके पास कप्तानी का अनुभव नहीं है. कप्तान के सही फैसले ही टीम को मैच दिलाते हैं ऐसा ही कुछ मयंक ने अपने पहले मुकाबले में किया.

केकेआर के खिलाफ नई सोच और नई रणनीति के साथ मयंक अग्रवाल को मैदान पर उतराना होगा. पिछले मैच में गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे. जिसकी वजह से आरसीबी ने 205 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. उनके मेन गेंदबाज सिराज को काफी मार पड़ी थी. अब केकेआर के खिलाफ भी इस सलामी जोड़ी को ऐसा ही रुख अपनाकर टीम को मजबूत शुरुआत देनी होगी।

Kolkata Knight Riders PUNJAB KINGS IPL 2022 KKR vs PBKS