उमरान मलिक के पिता आज भी बेचते हैं चौराहे पर फल, कारण जानकर आपको भी होगा उनपर गर्व

author-image
Rubin Ahmad
New Update
उमरान मलिक के पिता आज भी बेचते हैं चौराहे पर फल, कारण जानकर आपको भी होगा उनपर गर्व

उमरान मलिक (Umran Malik) ने पिछले साल आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंककर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. उन्होंने आईपीएल के दौरान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. जिसके बाद यह युवा खिलाड़ी भारत में रातों रात हीरो बन गया. जिनका भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलना तय है. फिलहाल उमरान IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस तेज गेंदबाज की जिंदगी संघर्षों से भरी रही है. जम्मू-कश्मीर के छोटे से गांव से निकलकर आईपीएल तक का सफर तय करना अपने आप में काबिले-ए-तारीफ है.

अब भी शहीदी चौक पर फल बेचते हैं Umran Malik के पिता

Umran Malik

IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक (Umran Malik) ने 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज गेंद 153.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी है. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता अब्दुल राशिद का बड़ा अहम योगदान रहा है.

क्योंकि, मजदूरी करके बेटे को क्रिकेटर बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. उमरान मलिक के पिता अब्दुल राशिद शहीदी चौक पर फल बेचने का काम करते हैं. उमरान मलिक ने इतनी शौहरत कमा ली है कि वो अपने पिता को बैठाकर खिला सकता है. लेकिन उनके पिता भी खुद्दार किस्म के इंसान हैं, जो, अपने काम को छोड़ना नहीं चाहते. उमरान मलिक (Umran Malik) के पिता ने कहा कि,

 'अब मेरी दुकान अब्दुल राशिद शॉप से उमरान के पापा की दुकान बन गई है. इस दुकान की मदद से ही मैं अपने परिवार को खाना खिला पाता था. हां मेरा बेटा पूरे देश में एक जाना माना नाम बन गया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं काम करना छोड़ दूंगा'

 दिलचस्प है Umran Malik की कहानी

umran malik Umran Malik

उमरान मलिक (Umran Malik) का आईपीएल में पहुंचना किसी सपने से कम नहीं है. जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर कम दिनों में बुलंदियों को छू लिया. क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचने में खिलाड़ियों की उम्र बीत जाती है. तब भी वो सफलाओं की सीढ़ी नहीं चढ़ पाते. लेकिन उमरान मलिक ने बता दिया. अगर आपके अंदर खेल का जनून है तो, मंजिल एक दिन आपके करीब जरूर होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक की गति को लेकर इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में नाम कमा रहे हैं. जम्मू कश्मीर के पेसर की किस्मत तब खुली जब टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए और उमरान मलिक को टीम में शामिल कर लिया गया और उन्होंने उस सीजन की सबसे तेज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Umran malik Umran Malik IPL 2022 Umran Malik father