आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन के लीग मैचों का समापन रविवार को हो चुका है. आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई थी. जिसमें पीबीकेएस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और इस सीजन से विदाई ली. इस अंतिम लीग मैच के साथ ही कुल 6 टीमों के आईपीएल 2022 के सफर का भी अंत हो गया है. अब सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के बीच भिड़ंत होगी.
लेकिन, इस साल खेले गए 70 लीग मैच के बाद भी कुछ युवाओं को डेब्यू करने तक का मौका नहीं दिया गया. इसका अफसोस इन युवाओं को भी हो रहा होगा. इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खुद को साबित करने का एक भी मौका नहीं मिला. जबकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) फ्रेंचाइजियां उन्हें एक अवसर दे सकती थीं.
1. अर्जुन तेंदुलकर
आईपीएल 2022 (IPL 2022) लीग मैचों के खत्म होने के साथ ही इस सीजन की प्लेऑफ रेस बाहर हो चुकी हम उन टीम के खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिन्हें कम से कम एक मौका मिलना चाहिए था. इसमें पहला नाम अर्जुन तेंदुलकर का आता है जिन्हें लेकर कई मैचों में ये खबरें उठी कि वो मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करेंगे. लेकिन, अफसोस कि फैंस के इन कयासों पर पानी फिर गया और अर्जुन के डेब्यू करने का इंतजार और लंबा हो गया है.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई ने मेगा नीलामी में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था. मुंबई के लिए ये सीजन बुरे सपने की तरह रहा जिसे भुला पाना काफी मुश्किल होगा. इस साल टीम के सभी गेंदबाज और ऑलराउंडर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में संघर्ष कर रहे थे.
लेकिन, इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक भी मौका नहीं दिया. यहां तक कि कुछ नेट्स वीडियो भी सामने आए जिसमें वो शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में मैनेजमेंट का उन्हें बार-बार नजरअंदाज करने वाला फैसला समझ नहीं आया.
2. यश धुल
इस सूची में दूसरा बड़ा नाम यश धुल (Yash Dhull) का आता है, जिन्होंने देश को अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. अंडर 19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले और यहां भी उन्हें कामयाबी ही हासिल हुई. इस दौरान धुल ने जमकर रन बनाए और काफी ज्यादा प्रभावित किया.
उनके इसी टैलेंट से प्रभावित होकर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा नीलामी में अपनी टीम से जोड़ा था. अस टीम के साथ जुड़ने के बाद यस काफी ज्यादा खुश भी थे. फैंस को भी उम्मीद थी कि उन्हें खेलने का मौका जरूर मिलेगा. लेकिन, मौका पड़े के बाद भी कैपिटल्स ने उन्हें नहीं आजमाया जबकि टीम के कई बल्लेबाज स्ट्रगल करते हुए दिखाई दिए. हालांकि उन्हें एक मैच में डेब्यू मौका दिया जा सकता था.
3. राजवर्धन हंगरगेकर
तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की जिसने आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही मेगा नीलामी में राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) में दिलचस्पी दिखई थी और बिड के लिए अंतिम तक गई. आखिरकार हंगरगेकर तो सीएसके हासिल करने में कामयाब रही थी.
दीपक चाहर के आईपीएल 2022 (IPL 2022) से बाहर होने के बाद ऐसी उम्मीद लगाई गई थी कि राजवर्धन को उनकी जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन, ऐसा चेन्नई सुपर किंग्स ने नहीं किया. दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में भी कप्तान जडेजा ने उन्हें खुद को साबित करने का मौका नहीं दिया. यहां तक कि जब एक बार फिर कप्तानी एमएस धोनी के हाथ में गई तो उन्होंने कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया. लेकिन, हंगरगेकर को उन्होंने चांस के लिए तरसा दिया.