IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का 5वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच 29 मार्च को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा. मुकाबले में संजू सैमसन और केन विलियमसन आमने - सामने होंगे. दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी. आइये जानते हैं राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से किन खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है.
जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल कर सकते हैं ओपनिंग
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से आईपीएल के 15वें सीजन में देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. राजस्थान ने देवदत्त पडिक्कल को इस साल अपने साथ जोड़ा है. जिन्होंने पिछले दो सीजन आरसीबी के लिए धाकड़ बल्लेबाजी की थी. इस साल पडिक्कल, जोस बटलर के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स के ओपिनिंग के विकल्प के यशस्वी जायसवाल आईपीएल में ओपनिंग करते हुए देखा गया है, लेकिन पिछले सीजन देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी के लिए ओपनिंग की थी और ढ़ेरों रन बनाए थे. इस लिहाज से राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन जोस बटलर के साथ ओपनिंग में देवदत्त पडिक्कल को भेजना पसंद करेंगे. बटलर आईपीएल के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. जिन्होंने काफी क्रिकेट खेला है, जिसके चलते IPL 2022 के 5वें मुकाबले में बटलर को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.
विलियमसन और मार्करम संभालेंगे SRH की ओपनिंग का जिम्मा
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और एडेन मार्करम पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि इस साल हैदराबाद के पास डेविड वार्नर जैसा विस्फोटक बल्लेबाज नहीं हैं, उनकी जगह खुद कप्तान केन विलियमसन ओपनिंग करने उतर सकते हैं. केन विलियमसन काफी अनुभवी खिलाड़ी है. न्य़ूजीलैंड़ के तीनों फॉर्मेट में खेले हैं. और काफी लंबे समय से आईपीएल भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जो ओपनिंग करते हुए ढे़रों रन बना सकते हैं.
एडेन मार्कराम एक विस्फोटक बल्लेबाज है. जिन्हें आईपीएल के 15वें सीजन में विलियमसन (Kane Williamson) के साथ ओपनिंग में देखा जा सकता है. एडेन मार्कराम का आईपीएल का दूसरा सीजन होगा. इससे पहले भी पंजाब के लिए खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में ज्यादा मैच खेले नहीं लेकिन कप्तान उनको ओपनिंग का जिम्मा थमा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
Sunrisers Hyderabad: केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल।
Rajasthan Royals: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रवि अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।