IPL 2022: श्रेयस अय्यर होंगे KKR के कप्तान! मेगा ऑक्शन में लगाएगी फ्रैंचाइज़ी बड़ी बोली

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022: KKR के निशाने पर है ये विस्फोटक खिलाड़ी, पूर्व क्रिकेटर ने बताया सौंपी जा सकती है कप्तानी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीज़न में शारुख खान (Sharukh Khan) की टीम केकेआर (Kolkata Knight Riders) में काफी तब्दीलियां देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि, KKR आईपीएल सीज़न 2012 और 2014 की चैंपियन रह चुकी है, और लगभग हर साल अपने अच्छे प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतती आई है. ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि IPL 2022 में KKR किसी भारतीय युवा खिलाड़ी को टीम की ज़िम्मेदारी सौंपना चाहती है, यानी टीम का कप्तान बनाना चाहती है.

श्रेयस अय्यर के कंधों पर होगी KKR की कप्तानी

shreyas iyer Courtesy: Google Image

पिछले साल आईपीएल में कोलकाता की कप्तानी इंग्लैंड के खिलाड़ी इयोन मोर्गन कर रहे थे. लेकिन उनको आने वाले मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर द्वारा रिटेन नहीं किया गया है. जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान बना सकती है.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान थे और अपनी टीम को उस साल फाइनल तक भी लेकर गए थे. लेकिन फाइनल मुकाबले में दिल्ली को मुंबई के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से उस साल भी दिल्ली का आईपीएल चैंपियन बनने का सपना, एक सपना बनकर ही रह गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता (KKR) के अलावा अहमदाबाद (Ahemadabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी श्रेयस को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती हैं. अय्यर ने अपने आईपीएल करियर (IPL Carrier) में अब तक 87 मैचों में 2375 रन बनाए हैं. जिसमें 16 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. जबकि आईपीएल में 96 रन उनका बेस्ट बैटिंग स्कोर है. इसी के साथ साल 2020 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में श्रेयस चौथे स्थान पर 519 रनों के साथ थे. उस सीज़न में अय्यर की औसत 324.60 की थी.

IPL 2022: फरवरी में होगा आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन

IPL 2022 Auction Date, Time, Venue

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) महीने फरवरी (February) की 12 और 13 तारीख को बेंगलुरु (Banglore) में होने वाली है. जिससे पहले आईपीएल की 2 नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद अपने 3-3 ड्राफ्ट प्लेयर्स की लिस्ट जल्द ही जारी कर देगी. आने वाले आईपीएल सीज़न में मैदान पर 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलती हुई नज़र आएंगी.

वहीं आईपीएल के आने वाले सीज़न में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी नई फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि, मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार खिलाड़ी को इस साल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया है, जिसके बाद अब वह नई फ्रेंचाइजी का हाथ थाम सकते हैं. IPL में हार्दिक ने 92 मैच खेले हैं, और अपने अच्छे प्रदर्शन से सबको खासा प्रभावित भी किया है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| IPL 2022 News and Updates | Cricket Live Score

shreyas iyer kkr Kolkata Knight Riders BCCI -IPL 2022 ipl 2022 mega auction