IPL 2022: Shreays Iyer ने क्यों दिया था वेंकटेश अय्यर को 19वां ओवर? खुद मैच हारने के बाद बताया कारण

Published - 31 Mar 2022, 05:34 AM

IPL टीम के इस कप्तान को टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन मानता है पाकिस्तानी दिग्गज, दिया बड़ा बयान

IPL 2022: आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला 30 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया. जिसमें काफी रोमांच देखने मिला. मैच के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. कप्तान ने वेंकटेश को 19वें ओवर में गेंद थमा दी. जिनके ओवर में आरसीबी ने इस मैच को लगभग अपनी झोली में डाल लिया. जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्होंने 19वें ओवर में वेंकटेश अय्यर पर भरोसा क्यों जताया?

Shreyas Iyer ने दी सफाई, बताया क्यों दिया ओवर

Shreyas Iyer CSK vs KKR Post Match

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. आईपीएल के पहले मुकाबले में CSK के खिलाफ शानदार कप्तानी करते हुए जडेजा की टीम को 6 विकेट से हाराया था. लेकिन RCB के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना कना पड़ा. वेंकटेश (Venkatesh Iyer) को 19वां ओवर देने को लकेर उनके ऊपर निशाना साधा गया. क्योंकि वेंकटेश ने 19वें ओवर में 10 रन लुटा दिये. जिसमें गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी उनके ओवर में 2 चौके जड़ डाले. श्रेयस के इस फैसले को गलत बताया गया. जिस पर श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) ने कहा कि,

‘हम कुछ विकेट जल्दी हासिल करना चाहते थे लेकिन विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छा खेल दिखाया. वे मुश्किल परिस्थितियों से जल्द निकल गए. अंत में, मैंने वेंकी (वेंकटेश अय्यर) के साथ जाने का फैसला किया क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने का भी अच्छा अनुभव है. आपको विशेष रूप से टूर्नामेंट की शुरुआत में उनका समर्थन करने की आवश्यकता है. यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि वे जल्द से जल्द आत्मविश्वास हासिल करें.’

'मुझे वास्तव में गर्व है'

Shreyas Iyer

आईपीएल में के मुकाबलों में रोमांच देखने को मिलता है. इस बात को खुद KKR टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) ने माना है. हार जीत तो मैच का हिस्सा है. खेल में एक टीम का जीतना स्वाभिक है. हार से खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उनको हार से सीख ले लेते हुए अधिक मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए. RCB के खिलाफ मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि

‘मुझे वास्तव में यह खेल रोमांचक लगा. मैदान पर उतरने से पहले, मैंने टीम से बात की और उन्हें बताया कि यह मैच मैदान पर हमारे कैरेक्टर और रवैये को परिभाषित करने वाला है, चाहे हम छोटे लक्ष्य का बचाव कर पाएं या नहीं. जिस तरह से हमने खेल दिखाया, वह वास्तव में अगले कुछ मैचों में हमारी मानसिकता को दर्शाएगा. जिस तरह से हमने इस मैच को खेला और उसे आखिरी ओवर तक ले गए, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है.’

Tagged:

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore Kolkata Knight Riders Venkatesh iyer KKR vs RCB 2022 Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Shreays Iyer
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर