आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल आ गया है. बीसीसीआई ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला CSK vs KKR के बीच 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट का समापन 29 मई तक हो जाएगा. अगर आप आईपीएल में सीएसके के फैन हैं और ये जानने में उत्सुक हैं कि CSK के मुकाबले कब, किस टीम के साथ खेले जाएंगे, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां आपको चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खेले जाने वाले मैचो की पूरी जानकारी मिलेगी.
इस दिन खेले जाएंगे CSK के मुकाबले
26 मार्च- CSK बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
31 मार्च- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम CSK
3 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
9 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (3.30 PM)
12 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
17 अप्रैल- गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
21 अप्रैल- मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
25 अप्रैल- पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
1 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
4 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
8 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
12 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
15 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स
20 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
70 मुकाबले 65 दिनों में खेले जाएंगे
आईपीएल 2022: (IPL 2022) के मौजूदा सीजन में कुल 70 मुकाबले होने हैं। इसमें 70 लीग के राउंड के मैच जबकि 4 प्लेऑफ के मैच शामिल हैं. बीसीसीआई ने लीग राउंड के मैच महाराष्ट्र में कराने का फैसला लिया है। लीग राउंड के मैच मुंबई के तीन स्टेडियम और पुणे के एक स्टेडियम में खेले जाएंगे.
वहीं प्लेऑफ के मुकाबले किस मैदान पर होंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच हो सकते हैं. वहीं इस साल के सीजन के सभी मैचो के टाइम की बात की जाए तो, 3: 30 और 7: 30 बजे खेले जाएंगे. 65 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 12 दिन दो मैच (डबल हेडर) होंगे. पहला मुकाबला साढ़े तीन बजे से और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.