IPL 2022 में हुई Lasith Malinga की वापसी, मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि इस टीम ने बनाया अपना गेंदबाजी कोच

author-image
Mohit Kumar
New Update
इस टीम के बॉलिंग कोच होंगे Lasith Malinga, जल्द होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट

IPL 2022 की शुरुआत से पहले दर्शको की दिलचस्पी का पिछले सभी सीजन का रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. इस सीजन में बहुत कुछ नया और अनोखा देखने को मिलने वाला है. इसी कड़ी में अब राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा ऐलान किया है, श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिये दी है.

Lasith Malinga होंगे RR के बॉलिंग कोच

मैगा ऑक्शन के समय से ही राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में आक्रमक रणनीति अपनाती हुई नजर आ रही है. हमेशा नए चहरों पर दांव लगाना पसंद करने वाली राजस्थान ने नीलामी के दौरान नामी खिलाड़ियों की ओर अपना रुख दिखाया और अब बॉलिंग कोच के तौर पर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) जैसे दिग्गज को अपने साथ जोड़ कर राजस्थान फ्रैंचाइजी हर हाल में आईपीएल 2022 में अपना राज करने की फिराक में है.

मलिंगा को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपने की जानकारी देते हुए रॉयल्स ने अपने आधिकारिक अकाउंट से लसिथ मलिंगा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''गेंद को किस करता है लसिथ मलिंगा। आईपीएल. पिंक"

4 बार मुंबई इंडियंस को बतौर गेंदबाज जिताया खिताब

ipl

विश्व क्रिकेट में मलिंगा की गेंदबाजी के खौफ से कोई भी क्रिकेट प्रेमी अंजान नहीं है। यॉर्कर किंग कहे जाने वाले इस गेंदबाज ने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजो को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया है। साल 2008 से लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए थे, उन्होंने 4 बार मुंबई को चैम्पीयन बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

मलिंगा ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वो कोरोना की वजह से साल 2020 में भी आईपीएल नहीं खेले थे, लेकिन इस दौरान मुंबई इंडियंस ने उन्हें बतौर बॉलिंग मेंटर अपने साथ जोड़ा हुआ था। अगर मलिंगा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। अब राजस्थान रॉयल्स के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका में लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजों की नई पौध को संवारने का काम करने वाले हैं।

lasith malinga IPL 2022 IPL 2022 Latest