IPL 2022: सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा फैंस, फिर रोहित और विराट ने दिखाई दरियादिली

Published - 10 Apr 2022, 06:30 AM

Rohit and Virat

IPL 2022: विराट और रोहित (Rohit And Virat) के लाखों चाहने वाले फैंस हैं. जो उनकी एक झलक पाने के लिए मैदान पर कुछ भी कर जाते हैं. विराट और रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी हैं. जीवन में हर कोई एक बार उनसे मिलने की तमन्ना रखता है पर ये सब संभव नहीं है. खिलाड़ियों को मैदान पर कड़ी निगरानी के बीच रखा जाता है. इसके बावजूद भी कई बार फैंस सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस जाते हैं. ऐसा ही नजारा MI और RCB के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला.

Rohit And Virat ने जीता जीता दिल

आईपीएल का 18वां मुकाबला MI और RCB के बीच खेला गया. मैच के दौरान 13वें ओवर में एक घटना देखने को मिली. इस घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हुआ कुछ यूं था कि रोहित शर्मा का एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आया. जो कि मुंबई इंडियंस के कप्तान से मिलना चाहता था. लेकिन, उस फैन की यह इच्छा पूरी ना हो सकी. मैदान पर मौजूद सिक्योरिटी ने उस शख्स को पकड़ लिया.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना के प्रोटोकॉल के चलते फैंस से मिल नहीं सके. इसलिए उन्होंने दूर से ही फैंस के लिए दोनों बाहें फैलाकर स्वागत किया. वहीं आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने भी दोनों हाथों से अपनी प्रतिक्रिया दी. विराट और रोहित की इस दरियादिली नें फैंस का दिल जीत लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट और रोहित (Rohit And Virat) की जमकर तारीफ की गई.

मुंबई को RCB के हाथों मिली चौथी हार

Rohit Sharma RCB vs MI Post Match
Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल के 18वें मुकाबलें में बैंगलोर के हाथों इस सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम ने 18.3 ओवर में 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया.

मुंबई इंडियंस की इस सीज़न में लगातार चौथी हार है. रोहित शर्मा ने अपनी अगुवाई में मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया था. लेकिन, इस सीजन में उनकी टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. वहीं अब तक अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए मुंबई को जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 MI vs RCB 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर