IPL 2022: Rishabh Pant ने DC की तैयारियों पर खुलकर की बात, भारत में IPL के लौटने पर भी दी प्रतिक्रिया

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2022: Rishabh Pant ने DC की तैयारियों पर खुलकर की बात, भारत में IPL के लौटने पर भी दी प्रतिक्रिया

­दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आईपीएल का 15वां सीजन बेहद खास होने वाला है। साल 2022 ऋषभ पंत के लिए अबतक बेहद रोमांचक गुजरा है, इस साल की शुरुआत में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ा था, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने कपिल देव का टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था।

अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नजर आईपीएल 2022 की ट्रॉफी हासिल करने पर होने वाली है, इस साल आईपीएल की शुरुआत होने में अब सिर्फ 5 दिनों का समय बाकी है। इससे पहले ऋषभ पंत ने टूर्नामेंट को लेकर जारी तैयारियों के बारे में खुलकर बात की है।

IPL 2022 की तैयारियों को लेकर बोले Rishabh Pant

Delhi Capitals Captain Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले हफ्ते दिल्ली कैपिटल्स के कैम्प के साथ जुड़े हैं और उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। ये दूसरा साल है जब ऋषभ पंत दिल्ली की बागडोर संभालते हुए नजर आने वाले हैं।

इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के हेडकोच रिकी पोंटिंग और टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की रणनीति के बारे में चर्चा करते हुए देखा गया है। इस बातचीत का वीडियो दिल्ली फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें ऋषभ पंत कह रहे हैं कि,

'एक टीम के रूप में हम कैसा माहौल बनाना चाहते हैं, उस पर चर्चा हो रही है। कुछ खिलाड़ी नए हैं तो हम उन्हें पिछली सीजन की बातें बता रहे हैं कि क्या क्या करना है। मुझे लगता है कि एक बिल्कुल नई टीम है। प्रैक्टिस में आज मेरा पहला दिन था और मैं देख रहा था कि कौन क्या कर रहा है। जितने भी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए आ रहे हैं वे सब अच्छे टच में हैं। वे एक-दूसरे के साथ एन्जॉय कर रहे हैं।'

DC के कोचिंग स्टाफ को लेकर Rishabh Pant ने दी प्रतिक्रिया

Image

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ भी बेहद दमदार नजर आ रहा है। टीम के हेडकोच रिकी पोंटिंग के साथ सहायक कोच की भूमिका में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर और शेन वॉटसन की एंट्री हो चुकी है। ऋषभ पंत ने आईपीएल 2022 से पहले अपनी टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि

"जब भी हम मिलते हैं तो ऐसा लगता है कि हम एक परिवार की तरह हैं। जब हम उनसे मिलते हैं तो वो पल हमेशा खास होता है। जब भी वह (रिकी पोंटिंग) मैदान पर आते हैं तो वह सभी खिलाड़ियों में एक नई एनर्जी लेकर आते हैं।"

भारत में IPL के लौटने पर खुश हुए Rishabh Pant

Maharashtra likely to allow 25 percent capacity crowd in IPL 2022

इसके साथ ही आपको बता दें कि 2 साल के बाद आईपीएल का सम्पूर्ण आयोजन भारत में होने वाला है। साल 2020 में लीग का आयोजन UAE में करवाया गया था। वहीं साल 2021 में आईपीएल की शुरुआत तो भारत में हुई थी लेकिन लगातार कई कोविड पॉजिटिव खिलाड़ी सामने आने के बाद आधा टूर्नामेंट UAE में खेला गया था। अब आईपीएल 2022 के लीग चरण के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल के भारत लौटने पर खुशी जताते हुए कहा कि

"भारत में आईपीएल के आयोजन को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। पिछले दो साल से हम सब बाहर ही खेल रहे थे। लेकिन घरेलू दर्शकों की फीलिंग अलग होती है। घरेलू दर्शकों से एक अलग ही सपोर्ट मिलता है, इसलिए हम इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं।"

rishabh pant Delhi Capitals IPL 2022 Latest IPL 2022 latest News Rishabh Pant Latest Statement