IPL 2022: कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं लाइव रिटेंशन? नियमों सहित जानिए पूरी जानकारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2022-2 new team auction

क्रिकेट गलियारों में इस वक्त IPL 2022 की चर्चा जोरों पर है। 30 नवंबर तक सभी टीमों के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी है। इसलिए इस वक्त टीमें इसकी माथापच्ची में लगी हुई होंगी। उम्मीद है कि रिटेंशन के बाद जल्द ही मैगा ऑक्शन की तारीख भी सामने आ जाएगी। हालांकि अभी फैंस ये देखना चाहते हैं कि उनकी पसंदीदा फ्रेंचाइजी ने किन खिलाड़ियों को रिटेन करने का निर्णय लिया है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको रिटेंशन से जुड़े नियम व लाइव आप कहां देख सकते हैं, इसकी जानकारी के बारे में बताते हैं।

IPL 2022 रिटेंशन कहां देखें?

IPL 2022

IPL 2022 का आयोजन भारत में होने वाला है। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही कर चुके हैं। रिटेंशन 30 नवंबर को शाम 5:00 बजे से भारत में ही होगा। आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को आखिरी रूप देने के लिए फिर मैगा ऑक्शन की ओर देखेंगी।

 जानिए क्या हैं नियम

1- IPL 2022 के ऑक्शन से पहले बीसीसीआई द्वारा जारी नियम के अनुसार, पहले से ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 फ्रेंचाइजी तीन से ज्यादा भारतीयों (कैप्ड/अनकैप्ड) खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकती हैं, जबकि रिटेंशन लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या दो तक सीमित है। इसमें साफ कहा गया है कि एक टीम दो से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ियों को नहीं रख सकती है।

ipll 2022

2- आगामी सीजन में दो नई टीमें टूर्नामेंट से जुड़ रही हैं। ऐसे में नियम के अनुसार, लखनऊ और अहमदाबाद से आने वाली दो नई टीमें नीलामी से बाहर दो भारतीय व 1 विदेशी खिलाड़ी को चुन सकती हैं। इसके अलावा, नई टीमें नीलामी से पहले केवल एक अनकैप्ड खिलाड़ी को ही चुन सकती हैं।

3- अगर कोई टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो खिलाड़ी के पर्स से 42 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे, जबकि तीन रिटेंशन से 33 करोड़ रुपये की कमी आएगी, जबकि दो रिटेंशन के परिणामस्वरूप 24 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे।

4- यदि कोई टीम केवल एक खिलाड़ी को रिटेन करती है, तो उसे अपने पर्स से 14 करोड़ रुपये का काटे जाएंगे, जबकि रिटेन किए गए हर अनकैप्ड खिलाड़ी पर 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि टीमों के पास ये विकल्प भी उपलब्ध है कि वह बिना किसी प्लेयर को रिटेन किए 90 करोड़ की पर्स वेल्यू के साथ ऑक्शन में उतरे।

IPL 2022

5- बोर्ड द्वारा जारी नियम के अनुसार, रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी का वेतन 16 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी का 12 करोड़ रुपये, तीसरे खिलाड़ी के लिए 8 करोड़ रुपये और चौथे खिलाड़ी के लिए 6 करोड़ रुपये वेतन होगा। वहीं तीन रिटेंशन की स्थिति में पहले खिलाड़ी की फीस 15 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी की फीस 11 करोड़ रुपये और तीसरे खिलाड़ी की फीस 7 करोड़ रुपये होगी।  इसके अलावा दो रिटेंशन से पहले खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये और दूसरे खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। अगर कोई टीम केवल एक खिलाड़ी रखती है, तो उसे सालाना 14 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

bcci IPL 2022