IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज 26 अप्रैल से होने वाला है. जिसमें इस साल 10 टीमें मैदान पर खेलती हुई नजर आएंगी. इस साल का मेगा ऑक्शन 2022 का काफी चौकाने वाला रहा. जिसमें कई खिलाड़ियों के दिल टूटे, तो कई फैंस नीलामी से नाराज दिखे. क्योंकि इस बार मेगा नीलामी मैं उन खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज किया, जिन्होंने आईपीएल में अपरना लोहा मनवाया. लेकिन मेगा ऑक्शन 2022 में किसी फ्रेंचाइंजी ने उन पर दांव लगाकर रिक्स लेने को कोशिश नही की.
हम इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे अनसोल्ड खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे. जिन्हें मैगा ऑक्शन 2022 में किसी फ्रेंचाइंजी ने नहीं खरीदने की कोशिश नहीं की. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना, इयोन मोर्गन, शाकिब अल हसन, आरोन फ्रिंच और इमरान ताहिर जैसे बड़े दिग्गजों का नाम शामिल है. आईपीएल 2022 में बतौर रिप्लेसमेंट के तौर पर इन 5 खिलाड़ियों को 15वें सीजन में शामिल किया सकता है.
सुरेश रैना
CSK पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) पर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Auction 2022) में बोली नहीं लगी. खिलाड़ियों की नीलामी में रैना ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. उसके बावजूद इस खिलाड़ी को किसी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया, लेकिन सुरेश रैना बतौर रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई भी टीम छोड़ना नहीं चाहेगी. क्योंकि इस खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है. CSK के लिए कई खिताबी मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं.
सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल के सबसे ज्यादा मैच खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होते हैं. अगर किसी टीम में इन्हें दोबारा खेलने का मौका मिलता है. जो इस खिलाडी को अपनी टीम में शामिल करेगा.
वो टीम इनके अनुभव का फायदा उठा सकती हैं. सुरेश रैना के IPL में कुल 5528 रन हैं. वह इस लीग में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रैना का IPL में स्ट्राइक रेट 136.73 का रहा है, जो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चार खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा हैं.
इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अपनी कप्तानी में पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाया था. लेकिन इस बार नीलामी में वह अनसोल्ड रहे. मोर्गन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ था, हालांकि किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने का फैसला नहीं किया.
रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी की तरफ जाना फायदे का सौदा हो सकता हैं, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी कतर चुके हैं. मिडिल आर्डर में इयोन मोर्गन काफी खरतनाक बल्लेबाजी करते हैं. जब टीम पूरी तरह बिखर जाती है तो मिडिल आर्डर में इयोन मोर्गन पारी को संभाल सकते हैं.
इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो इयोन मोर्गन आईपीएल (IPL) के 84 मुकाबलों में 1405 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिला है. जबकि आईपीएल 2021 की बात करें तो 17 मैचों की 16 पारियों में सिर्फ 133 रन ही बना पाए थे. लेकिन बड़ी पारी खेलकर मैच जीताने की काबिलियत भी रखते हैं.
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) इडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा नीलामी में सभी फ्रेंचाइंजियों ने नजरअंदाज कर दिया. हालांकि कि इस धाकड़ खिलाड़ी की पिछले दरवाजे से एंट्री हो सकती है.
आईपीएल के दौरान कई खिलाड़ी अपना नाम वापस ले लेते हैं. जिस कारण फ्रेंचाइजी बतौर रिप्लेसमेंट किसी भी खिलाड़ी का चयन कर सकती है. शाकिब अल हसन को टीमें चुन सकती हैं क्योंकि इस खिलाड़ी में बल्ले और बाल से दम दिखाने की काबिलियत हैं.
अगर उनके हाल के फॉर्म की बात करें, तो पिछले साल क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक लेने वाले शाकिब अल हसन का वो फैसला उनके पक्ष में गया और जब वो दोबारा मैदान पर लौटे तो जमकर कहर बरपाया है. हम बात कर रहे हैं हाल ही में समाप्त हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग की, जहां शाकिब अल हसन ने जमकर जलवा बिखेरा.
आरोन फिंच
आरोन फिंच (Aaron finch) आखिरी बार टूर्नामेंट के 2020 संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेले थे और सीजन समाप्त होने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2021 से पहले नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद इतिहास ने 2022 में खुद को दोहराया और आरोन फिंच फिर से अनसोल्ड रहे. उन्होंने हाल ही में देश को टी 20 विश्वकप जिताया था.
साल 2021 के आखिर में हुए टी20 वर्ल्ड कप में आरोन फिंच ने कमाल की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को पहला टी20 खिताब जितवाया था. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि उन्हें ऑक्शन में खरीददार मिल सकता है.
लेकिन एक बार फिर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, मगर रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को चुना जा सकता हैं. आरोन फिंच को टी20 का बड़ा प्लेयर्स माना जाता है. इनको अपनी टीम के साथ जोड़ना किसी भी टीम के अच्छा विकल्प होगा.
इमरान ताहिर
मेगा ऑक्शन में कई हैरान करने वाले फैसले लिए गए. जिसमें सबसे हैरान करने वाला फैसला यह था कि आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में इमरान ताहिर (Imran Tahir) अनसोल्ड रह गये थे. उन्होंने अपना पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला था.
हालांकि उन्हें पिछले सीजन में सिर्फ एक मैच खेलने को मिला था. लेकिन अब तक अपने आईपीएल करियर में ताहिर ने 59 मैचों में 7.76 के शानदार इकॉनोमी रेट के साथ 82 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में आईपीएल 2022 ऑक्शन में उनके अनसोल्ड होने का मुख्य कारण उनका 2 करोड़ बेसप्राइस हो सकता हैं.
किसी टीम ने इतनी रकम के लायक इस खिलाड़ी को नहीं समझा, लेकिन इमरान ताहिर अपनी गेंदबाजी में काफी दमखम रखते हैं पाकिस्तान के पीएसएल में इनका जलवा देखने को मिला. बतौर रिप्लेसमेंट स्पिन डिपार्टमेंट में इस खिलाड़ी को जोड़ा जा सकता है. इमरान ताहिर (Imran Tahir) काफी अनुभवी खिलाड़ी इन्होंने दुनिया की तमाम लीगों में हिस्सा ले रखा है.