कैसा रहेगा RCB vs KKR के मुकाबले में पिच और मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो नहीं डालेगी खलल?
Published - 29 Mar 2022, 01:04 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:48 AM

Table of Contents
IPL 2022: IPL 2022 यानी इंडिया के सबसे बड़े त्यौहार का आगाज़ हो चुका है. अब तक जितने मुकाबले टूर्नामेंट में खेले गए हैं सब में भरपूर रोमांच देखने को मिला है. ऐसे में अब आईपीएल की एक और सबसे बड़ी राइवलरी का समय आ चुका है. 30 मार्च को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में स्टेज सेट होगा. एक जगह जहां स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर होंगे तो वहीं दूसरी जगह किंग कोहली भी मौजूद होंगे. जी हां! हम बात कर रहे हैं आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले महा मुकाबले की. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोचक मुकाबले में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है.
RCBvsKKR: पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग स्टेज का छठा (6th) मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 30 मार्च को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डी वाई पाटिल में लाल मिट्टी की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी अनुकूल रहती है. क्योंकि इस स्तह पर तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छा बाउंस मिलता है जो बल्लेबाज़ को खासा परेशान करता है.
हालांकि डी वाई पाटिल की पिच बल्लेबाज़ों के भी हित में रहती है.क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. वहीं अगर बल्लेबाज़ शुरुआती कुछ ओवर निकालने में सफल रहा तो आसानी से और तेज़ गति से रन भी बनाए जाते हैं. इसके अलावा ओस के चलते यहां शाम के मुकाबले में टॉस जीतना भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना काफी असरदार साबित होता है.
डीवाई पाटिल पिच स्टैट्स:
आपको बता दें कि मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज तक कोई भी इंटरनेशनल मैच का आयोजन नहीं किया गया है. हालांकि आईपीएल के 18 मुकाबलों का यहां ज़रूर आयोजन किया गया है. जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का दबदबा रहा है.
कुल मुकाबले: 18
बैटिंग फर्स्ट वॉन: 7
बैटिंग सेकंड वॉन: 11
पहली पारी का औसतन स्कोर: 143
सर्वाधिक स्कोर: 208/5
लोएस्ट स्कोर: 82
RCBvsKKR: वेदर रिपोर्ट
30 मार्च को आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल (IPL 2022) के लीग स्टेज के मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहने वाला है. मैच में बारिश की वजह से किसी प्रकार की रुकावट देखने को नहीं मिलेगी. वहीं इस दिन मुंबई में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्शियस होगा जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस होगा.
19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी जबकि 45 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी यानी उमस के रहने की संभावना है. ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मौसम की वजह से आरसीबी और केकेआर के ज़बरदस्त मुकाबले में किसी प्रकार का खलल देखने को नहीं मिलेगा. दर्शक अपनी-अपनी टीमों को मैदान में आकर पूरा सपोर्ट करते हुए नज़र आएंगे.