IPL 2022: पंजाब किंग्स ने केएल राहुल नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों पर खेला दांव, किया रिटेन

Published - 30 Nov 2021, 05:36 PM

IPL 2021 के स्थगित होने के बाद पंजाब के सह मालिक ने बीसीसीआई के फैसले का किया सपोर्ट

IPL 2022 से पहले Punjab Kings ने सभी को हैरान कर दिया है। इस सीजन उसने मैगा ऑक्शन से पहले उन्होंने केएल राहुल को नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल व अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। हालांकि कोच अनिल कुंबले ने ये कहा है कि टीम केएल राहुल को ऑक्शन में खरीदने को देखेगी। इसलिए अब पंजाब ने 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और 72 करोड़ पर्स वेल्यू के साथ मैगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया।

Punjab Kings ने 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन

प्रीति जिंटा की टीम Punjab Kings ने आईपीएल 2022 के लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। उन्होंने सिर्फ मयंक अग्रवाल व अर्शदीप सिंह को टीम में बरकरार रखा है। अब ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

बताया गया था कि Punjab Kings कप्तान केएल को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि राहुल पंजाब के साथ आगे कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाना चाहते थे। हालांकि पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने ये कहा है कि केएल को ऑक्शन में खरीदकर टीम में जोड़ेंगे।

72 करोड़ की पर्स वेल्यू के साथ ऑक्शन में उतरेगी पंजाब

punjab kings
punjab kings

Punjab Kings की टीम अक्सर बड़ी पर्स वैल्यू के साथ ही ऑक्शन में उतरती है। अब जबकि आईपीएल 2022 के लिए मैगा ऑक्शन होना है और एक बार फिर टीम भरे हुए पर्स के साथ ऑक्शन टेबल पर पहुंचेगी। चूंकि टीम के पास पर्स में 72 करोड़ रुपये बकाया हैं।

देखना दिलचस्प होगा कि Punjab Kings किन प्लेयर्स पर दांव खेलती है। बताते चलें, पंजाब लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। पिछली बार टीम ने 2014 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद से 7 सीजन बीत चुके हैं, लेकिन टीम अंतिम चार में भी नहीं पहुंच सकी।

Tagged:

IPL 2022 kl rahul MAYANK AGARWAL PUNJAB KINGS mohammad shami