IPL 2022: नशे की हालात में 2 पुलिस वालों ने किया 'बायो बबल' का उल्लघंन, मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी पुलिस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
DY Patil Sports Stadium

IPL 2022: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 पुलिस वालों पर बायो बबल की अंदर फोटो लेने का मामला दर्ज हुआ हैं. इन दोनों पुलिस वालों पर बायो बबल का उल्लघंन करने का आरोप है. कोरोना के चलते बायो बबल में किसी भी बाहरी शख्स को अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है. यह घटना 11 अप्रैल की बताई जा रही है. इस दिन हैदराबाद और गुजरात का मैच खेला जाना था. जिसमें ये दोनों पुलिस वाले स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात थे.

IPL 2022: मामला हुआ दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

LSGvsDC- DY Patil Pitch Report

इन दोनों पुलिस वालों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जिनकी पहचान रवींद्र माटे और नरेंद्र नागपुरे के रूप में हुई है. यह घटना 11 अप्रैल की है और 12 अप्रैल एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना सोमवार शाम की है. जब आईपीएल मैचों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम के नेरूल इलाके में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल अपनी ड्यूटी की तय जगह छोड़ कर बायो-बबल में प्रवेश कर गये.

ये दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में थे और शराब के नशे में बायो-बबल में घुसकर फोटो खींचने लगे. वही अधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उन पुलिस वालों पर महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की धारा 85 (1) (शराब के प्रभाव में बुरा व्यवहार करना) के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

IPL 2022: क्या होता है बायो बबल ?

ipl 2022

आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों के लिए बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) का इंतजाम किया हैं. जिसमें खिलाड़ियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके. इसमें खिलाड़ियों को खास प्रोटोकॉल का पालन करना है. उल्लघंन करने वालों पर BCCI की तरफ से कार्रवाई की जाती है.

बायो-बबल में किसी बाहरी शख्स को अंदर वाले लोगों से मिलने की अनुमति नहीं होती है. जिसमें केवल खास और चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश दिया जाता है. जिसमें आईपीएल से जुड़े खिलाड़ी, कॉमेंट्रेटर और बॉडकास्टर्स को ही मिलने की इजाजत होती है.

IPL 2022 SRH vs GT 2022