IPL 2022 का आयोजन भारत में किया जा रहा है. इस साल लीग में 70 मुकाबले खेले जाने हैं. जिसमें से 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. यह सभी मुकाबले महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे के चार मैदाों में खेले जा रहे हैं. वहीं प्लेऑफ मुकाबले के मुकाबलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जल्द ही बीसीसीआई इन मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर सकता है.
IPL 2022: यहां खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले
BCCI ने अब तक प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू का ऐलान नहीं किया है. लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट आ रही है कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेल जाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि कोलकाता में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि क्वालीफायर-2 अहमदाबाद में होने की संभावना जताई जा रही है.
BCCI जल्द कर सकता हैं इस बात की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है. जिसमें प्लेऑफ और फाइनल के लिए वेन्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. बीसीसीआई सूत्रों की मानें, तो आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद में खेला जायेगा और पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेलाे जाएंगे. गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले रिपोर्ट पेश की गई है. जिसमें लखनऊ की इकाई कमेटी के नए स्टेडियम में भी एक प्लेऑफ मैच आयोजित कराने की मांग की है.
इन 4 मैदानों में खेले जा रहे हैं IPL 2022 के मुकाबले
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नयी टीमें हैं. लीग के मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. भारत में कोरोना की स्थिति पर काबू है. जिसके मद्देनजर दर्शकों को भी 25 फीसदी स्टेडियम में जाने की अनुमति दी गई है.