IPL 2022 को खत्म हुए आज तीन दिन हो चुके हैं। आईपीएल के हर सीजन की तरह ये सीजन भी काफी दिलचस्प और मजेदार रहा। आईपीएल 2022 का खिताब आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने नाम कर लिया। हर सीजन की तरह इस सीजन भी फैंस कुछ खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की तो, कुछ को जमकर ट्रोल किया।
लेकिन इन्ही में से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहें, जिनको फैंस ने ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। फिर चाहें उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा हो या बुरा। अपने इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फैंस ने ट्रोल करने का मौका कभी नहीं छोड़ा।तो आइए एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि कौन से हैं वो 3 खिलाड़ी जिनके फैंस ट्रोल करने का मौका कभी नहीं छोड़ते।
IPL 2022: इन 3 खिलाड़ियों को ट्रोल करने का फैंस कभी नहीं छोड़ते मौका
क्रुणाल पांड्या
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को भी फैंस ने पूरे सीजन खूब ट्रोल किया। जी हां, फैंस ने पांड्या को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। IPL 2022 में क्रुणाल पांड्या आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे।
टीम के डेब्यू मैच में जब उन्होंने अपने भाई हार्दिक का कैच पकड़ा तब भी फैंस ने उबकी जमकर खिल्ली उड़ाई, जब उन्होंने मिसफील्डिंग की तब उन्हे फैंस ने आढ़े हाथ लिया। ऐसा कोई मौका नहीं रहा जब उन्होंने ट्रोल नहीं किया गया। कई फैंस ने तो उन्हे ट्रोल करने के लिए ये तक कह दिया कि क्रुणाल पांड्या की वजह से ही वह चाहते हैं कि लखनऊ आईपीएल 2022 (IPL 2022) न जीते।
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ के 14 मैचों में क्रुणाल पांड्या टीम का हिस्सा थे। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज होने के कारण उन्हे बल्लेबाजी कने के 13 मौके ही प्राप्त हुए। इन मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए पांड्या ने 126.20 के स्ट्राइक रेट से 183 रन जोड़े। इसी के साथ वह लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी रहे। चीन अगर पांड्या के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने 6.97 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए।
रियान पराग
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग को पूरा सीजन फैंस ने ट्रोल किया। फिर चाहे उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हो या बुरा। फैंस ने उन्हे ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ा। 20 साल का ये खिलाड़ी एक मैच के दौरान सीनियर ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर भड़कते हुए दिखाई दिए, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उन पर अपनी भड़ास निकली। आरसीबी के खिलाफ उनके एक लड्डू जैसा कैच छोड़ने के बाद फैंस ने उनकी खूब खरी-खोटी सुनाई।
फाइनल मुकाबले में उनका प्रदर्शन खराब रहा, जिसके बाद फैंस ने उन्हे जमकर ट्रोल किया। हालांकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन रियान पराग (Riyan Parag) के लिए कुछ खास नहीं रहा। वह कुछ मुकाबले में तो दमदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए, तो कुछ मैचों में उनका बल्ला शांत रहा।
रियान पराग को 17 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 16.64 की खराब औसत से 183 रन ही बनाए और पूरे सीजन सिर्फ 4 ओवर ही गेंदबाजी की। गेंदबाजी करते हुए भी वह कुछ कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने एक ही विकेट अपने नाम किया। वहीं 14.75 की इकोनॉमी से रन खर्च किए
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान एवं विकेटकीपर-बल्लेबाज भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हे फैंस ने ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। सीजन में जब भी टीम ने मैच हारा तो उनकी कप्तानी पर कई सवाल उठाए गए।
तो कई बार उनकी बल्लेबाजी को लेकर उन्हे ट्रोल किया गया। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आए दिन संजू सैमसन ट्रोलर्स के निशाने ओर रहें। भले ही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन संजू की कप्तानी में टीम पूरे सीजन तहलका मचाते हुए दिखाई दी।
राजस्थान ने आईपीएल 2022 के खेले गए 14 लीग मैचों में से 9 जीते और बाकी के 5 मुकाबले हारे। टीम दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ़ में पहुंची। वहीं अगर संजू के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो, उन्होंने सीजन के 17 मैचों में बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने 146.79 के स्ट्राइक रेट से 458 जड़े। इसी के साथ वह टीम के सेकंड बेस्ट स्कॉरर रहें। बता दें कि आईपीएल 2022 में संजू का औसत 28.63 का रहा।