भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सीरीज (IND vs SA) का आगमन 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:00 बजे होगा। टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी गई है। इस सीरीज (IND vs SA) में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
वहीं, आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन करने की वजह से युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने का मौका दिया गया। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस सीरीज (IND vs SA) में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और उनपर फैंस और टीम मैनेजमेंट की खास नजर भी रहने वाली है।
IND vs SA: IPL 2022 में कहर मचाने वाले इन 3 धुरंधरों पर होगी हर किसी की पैनी नज़र
हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2022 में आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस को खिताब जिताने के बाद उनके फैंस और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की सीरीज में उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी। आईपीएल 2022 में पांड्या ने काफी कोहरम मचाया है। उन्होंने अपना ऑलराउंडर परफ़ोर्मेंस दिखा कर आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।
पांड्या ने आईपीएल 2022 में 131.26 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। इसी के साथ वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी रहे। अगर पांड्या की गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। आईपीएल 2022 में उनका बल्ला भी आग उगलता हुआ नजर आया था। अपने इस धाकड़ प्रदर्शन की वजह से अब वह लगभग तीन साल बाद नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं। दरअसल, कार्तिक 2019 विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इस सीजन दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी।
उन्होंने 183 के शानदार स्ट्राइक-रेट के साथ आईपीएल का ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का पुरस्कार भी जीता। कार्तिक ने इस सीजन में 55 की औसत से कुल 330 रन बनाए। आईपीएल 2022 के खेले गए सोलह मुकाबलों में से महज छह बार ही ऐसा हुआ था जब वह आउट हुए हो। उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में ड्स बार नाबाद पारी खेली।
उमरान मलिक
आईपीएल 2022 में सनाराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहें उमरान मलिक का नाम तो इस लिस्ट में शामिल होना लाजमी है। उन्होंने अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से फैंस को काफी इंप्रेस किया है। लिहाजा भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की सीरीज में खास नजर रहने वाली है। आईपीएल 2022 में 157 किमी प्रति घंटे से गेंदबाजी करने वाली मलिक 14 मैचों में कुल 22 विकेट लिए।
युवा तेज गेंदबाज ने 9.03 की इकॉनमी से रन देते हुए 13.40 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। आईपीएल 2022 के फाइनल मैच से पहले वह पूरे सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड फ़ाइनल में लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़ दिया था। लॉकी ने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद फेंकी थी। इसके अलावा मलिक ने गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किया था।