IPL 2022: RCB के खिलाफ क्या KKR करेगी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव? ये विकल्प हो सकते हैं कारगर

Published - 29 Mar 2022, 12:58 PM

Kolkata Knight Riders 2022 एनॉलिसिस: पूरी टीम, सपोर्ट स्टाफ, मजबूती, कमजोरी, संभावित प्लेइंग-XI

IPL 2022: आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मैच जीता था. वहीं केकेआर का दूसरा मुकाबला 30 मार्च को आरसीबी के खिलाफ होगा. यह मुकाबला मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में 7: 30 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता के खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊपर होगा. क्योंकि केकेआर ने 5 बार की चैंपियन टीम मुबंई को पटखनी दी थी. IPL 2022 के छठवें मुकबले में बुधबार को कोलकाता और बैंगलोर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

रहाणे और वेंकटेश करेंगे पारी की शुरूआत

ajinkya rahane vinktesh iyer
IPL 2022: Ajinkya Rahane Vnktesh Iyer

बैंग्लोर और कोलकाता (RCB vs KKR) के मुकाबले में केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर (Ajinkya Rahane and Vnktesh Iyer) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. चेन्नई के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी. पिछले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की थी.

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर बैटिंग ऑर्डर में बदलाव ना करते हुए चेन्नई के खिलाफ अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर से ही ओपनिंग करा सकते हैं. चेन्नई के खिलाफ रहाणे ने 44 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं उनके जोड़ीदार वेंकटेश अय्यर 16 रन ही बना सकें. वेंकटेश अय्यर को पारी शुरूआत करते हुए आरसीबी के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं.

IPL 2022: श्रेयस अय्यर की जीत पर होगी नज़र

Shreyas Iyer CSK vs KKR Post Match
shreyas iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरे जोश के साथ आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. श्रेयस अय्यर ने चेन्नई के खिलाफ लीग का पहला मैच जीत लिया है. आरसीबी के खिलाफ केकेआर को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. क्योंकि फाफ डुप्लेसिस की टीम में बैटिंग काफी मजबूत है. बता दें कि, RCB ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के खिलाफ 205 रन का स्कोर खड़ा किया.

अगर केकेआर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरती है, तो उन्हों आरसीबी के खिलाफ स्कोर बोर्ड पर अच्छे खासे रन लगाने होंगे. क्योंकि डु प्लेसिस और कोहली रन चेज करने में माहिर हैं. पिछले मैच में देखा गया था कि केकेआर के बल्लेबाजों ने 133 रन बनाने के लिए लगभग 19 ओवरों का सहारा लिया था.

Tagged:

Royal Challengers Bangalore Kolkata Knight Riders KKR vs RCB 2022 Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर