IPL 2022 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 2 हफ्ते से भी कम समय बाकी है। 26 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस साल का आईपीएल कई मायनों में नया होने वाला है। टीमों की संख्या 8 से 10 हो गई है, इसके इस साल लीग फेस के मैचों के लिए टीमों को 5-5 के ग्रुप में डिवाइड किया गया है। इसके साथ ही अब बीसीसीआई ने IPL 2022 को लेकर कुछ नियमों में भी बदलाव किया गया है।
कोरोना केस मिलने पर तकनीकी समिति लेगी फैसला
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 14 मार्च को IPL 2022 में होने वाले बदलावों को लेकर सूचना जारी की है। बीसीसीआई के मुताबिक अगर किसी टीम के पास कोरोना के चलते खिलाड़ियों की उपलब्धता नहीं है तो मैच को रिशेड्यूल करने का प्रयास किया जाएगा। अगर बाद में भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर मामले को तकनीकी समिति के पास भेज दिया जाएगा। इसके बाद तकनीकी समिति के द्वारा लिए गए निर्णय को मानना सभी के लिए बाध्यकारी होगा।
अगर इससे पहले वाले नियम की बात की जाए तो उसमें कहा गया था कि अगर बोर्ड मैच को रिशेड्यूल करने में नाकामयाब हो जाता है तो दूसरी फ्रैंचाइजी को हारा हुआ मान कर विरोधों टीम को 2 अंक दे दिए जाते थे। लेकिन अब इसमें एक बदलाव करते हुए मामले को तकनीकी समिति को देने का प्रावधान किया गया है।
IPL 2022 के लिए बढ़ाई गई DRS की संख्या
IPL 2022 के लिए बदले हुए नियमों में एक खास बदलाव DRS यानी ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देने को लेकर किया गया है। बीसीसीआई के मुताबिक अब हर टीम को एक पारी में 2 बार DRS का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। पहले हर टीम एक पारी में सिर्फ 1 बार ही का इस्तेमाल कर सकती थी। लेकिन बदले हुए नियम के अनुसार बैटिंग और फील्डिंग टीम के पास 2-2 DRS होंगे।
ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने का फायदा बढ़ा
IPL 2022 नए फॉर्मेट में खेला जाएगा, टीमों की संख्या 10 होने के चलते सभी टीमों को 5-5 के ग्रुप में वितरित कर दिया गया है। लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले जाने है, प्लेऑफ में क्वालफाइ करने के साथ ही अब टीमों को ग्रुप स्टेज में टॉप करने का फायदा बढ़ा दिया गया है। बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक अगर फाइनल या प्लेऑफ का कोई मुकाबला टाई होता है उसका नतीजा सुपर ओवर में निकाला जाएगा।
लेकिन अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो जो टीम ग्रुप स्टेज में अपनी विरोधों टीम से ऊपर होगी उसे विजयी घोषित कर दिया जाएगा। इसका मतलब ये है कि अब टीमों को ग्रुप स्टेज में टॉप पर बने रहने का दोगुना फायदा मिल सकता है।