IPL 2022: ऑक्शन में नाम देने से सिर्फ ‘एक क्लिक’ दूर था ये ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार, नीलामी में न आने की बताई असली वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 Mitcheterell Starc not registered ipl 2022 for mega auction reveals reason

IPL 2022 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में अब ज्यादा दिन का वक्त बाकी नहीं रह गया है. 12 से 13 फरवरी के बीच मेगा ऑक्शन होना है. जिसके लिए 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. इस बार इन खिलाड़ियों पर 8 के बजाय कुल 10 टीमें बोली लगाएंगी. लेकिन, इस बार ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने अलग-अलग वजहों के चलते इस टूर्नामेंट के लिए अपना नाम नहीं दिया है. इस सूची में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का नाम भी है. जिन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऑक्शन के लिए नाम न देने की वजह बताई है.

नाम देने से सिर्फ एक क्लिक दूर थे स्टार्क

 IPL 2022 Mitcheterell Starc not registered ipl 2022 for mega auction

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई एशेज सीरीज में खास भूमिका निभाने वाले स्टार्क का कहना है कि वह और ज्यादा वक्त बायो-बबल में नहीं बिताना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने इस भारतीय टूर्नामेंट में अपना नाम नहीं दिया है. साल 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का खिताब जीतने वाले इस तेज गेंदबाज ने अपने बयान में कहा,

"मैं नीलामी में शामिल होने से बस एक ‘क्लिक’ दूर था. लेकिन, मैं व्यक्तिगत तौर पर 22 सप्ताह और बायो-बबल में नहीं बिताना चाहता था.’’

ये पहली बार नहीं है जब मिचेल स्टाक्र ने इस तरह आईपीएल 2022 (IPL 2022) नीलामी से अपना नाम वापस लिया हो. इससे पहले भी पिछले दो सीजन की छोटी नीलामियों से उन्होंने बैक कर लिया था. इस बार अपने लिए हुए निर्णय के बारे में बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने ‘ईएसपीएन.इन’ से कहा,

‘‘एक वक्त आएगा जब मैं फिर IPL में वापस जाना पसंद करूंगा. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहता हूं. यह एक ऐसा फैसला है जो मैंने कुछ समय के लिए लिया है.’’

इस टूर्नामेंट का आनंद ले चुके हैं मिचेल स्टार्क

Mitcheterell Starc

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इस टूर्नामेंट के रोमांच का लुत्फ नहीं उठाया है. वो विराट कोहली की कप्तानी में आरीसीबी (RCB) के लिए दो सीजन खेल चुके हैं. उन्होंने इन दो सीजन में 27 मैचों खेलते हुए कुल 37 विकेट जटके थे. उन्हें साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था.

लेकिन, टूर्नामेंट के आगाज से कुछ हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगी चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. लेकिन, इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उनके शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन, इस बार भी निजी कारणों के चलते उन्हें इस सीजन से भी दूर होना पड़ा.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

mitchell starc IPL 2022 ipl 2022 mega auction