आईपीएल 2022 में इन 2 भारतीय दिग्गजों की कप्तानी हुई फ्लॉप, अब पूरी टीम भुगत रही है इसका परिणाम
Published - 27 Apr 2022, 02:46 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:29 AM
Table of Contents
IPL 2022: आईपीएल की 2 सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीज़न लगातार जूझती हुई नज़र आ रही हैं. दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. मुंबई ने 5 बार तो चेन्नई ने 4 बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है. मुंबई आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई. वहीं चेन्नई को 8 में से सिर्फ 2 मुकाबलों में सफलता मिली है. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 9वें स्थान पर तो मुंबई 10वें स्थान पर है.
बात की जाए टीम के कप्तानों की, तो रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की रणनीतियां इस बार काफी फीकी पड़ती नज़र आई हैं. दोनों ही कप्तानों के पैतरें लगातार फ्लॉप होते नज़र आ रहे हैं. तो आइये जानते हैं कि इन दिग्गज खिलाड़ियों से कहां सबसे बड़ी गलती हुई है.
1) टीम में है क्वालिटी स्पिनर्स की कमी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Murugan-Ashwin-MI-IPL-2022-1024x576.jpg)
चेन्नई की बात करें तो टीम ने इस बार (IPL 2022) मोईन अली, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर और महेश तीक्षणा पर भरोसा दिखाया था. ग़ौरतलब है कि तीक्षणा के अलावा बाकी सारे स्पिन गेंदबाज़ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. तो ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमों में क्वालिटी स्पिनर्स इस बार मौजूद नहीं हैं, जिससे कप्तानों की रणनीति पर भी असर पड़ रहा है. जिस तरह से दोनों कप्तान स्पिनर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं उस प्लान पर भी पानी फिर रहा है. ऐसे में बार-बार मेजबान को अपनी प्लानिंग चेंज करनी पड़ रही है जो फ्लॉप साबित हो रही है.
2) ओपनर्स हो रहे हैं लगातार फ्लॉप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/photo_2022-04-21_22-30-18.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे बड़ी परेशानी उनकी ओपनिंग जोड़ी रही है. सीएसके के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ इस सीज़न पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, वहीं मुंबई के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन अब तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं.
दोनों ही टीमों की ओपनिंग साझेदारी ने टीम के प्रदर्शन पर काफी प्रभाव डाला है. लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद भी एमआई ने अपनी टीम के ओपनिंग पेयर में कोई बदलाव नहीं किया, वहीं चेन्नई का भी यही हाल है. चेन्नई और एमआई लगातार अपने ओपनर्स को बैक करते नजर आ रहे हैं जोकि टीम को काफी ज़्यादा भारी पड़ रहा है. कप्तान रोहित और जडेजा का यह पैंतरा बिलकुल काम नहीं कर रहा है. अगर उन्हें आने वाले मुकाबलों में सफलता हासिल करनी है तो अपनी-अपनी टीम की ओपनिंग जोड़ी में उन्हें कुछ बदलाव करना होगा.
3) आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं दोनों कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/487160-tata-ipl-rohit-jadeja.webp)
किसी भी टीम के कप्तान का प्रदर्शन उसकी टीम के परफॉर्मेंस पर काफी ज़्यादा निर्भर करता है. अगर कप्तान का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो टीम भी उनको मिसाल बनाकर अच्छा करने की कोशिश करती है. लेकिन इस सीज़न (IPL 2022) मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बतौर खिलाड़ी काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा है.
रोहित शर्मा आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. हिटमैन लगातार टीम के लिए पारी का आगाज़ करते हुए एक के बाद एक फ्लॉप शो दे रहे हैं, जोकि टीम को काफी भारी पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर इस सीज़न पहली बार कप्तानी कर रहे रविंद्र जडेजा पर कप्तानी का दबाव साफ देखने को मिल रहा है.
स्टार ऑलराउंडर जडेजा ना तो इस बार अपनी बल्लेबाज़ी से कुछ कमाल कर पाए और ना ही अपनी गेंदबाज़ी से छाप छोड़ पाए. ऐसा लग रहा है की कप्तानी का दबाव उनको ले डूबा. ऐसे में अगर कप्तान खुद अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता तो वो आत्मविश्वास की कमी होने की वजह से टीम को भी सही तरह से लीड नहीं कर पाता, सही तरह से रणनीतियां नहीं बना पाता.