IPL 2022: BBL में विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करने वाले 3 प्लेयर्स पर होगी IPL फ्रैंचाइजियों की नजर, खरीदने के लिए सारी हदें कर देंगी पार

author-image
Rahil Sayed
New Update
peter siddle

IPL 2022 Mega Auction:ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग अब समाप्त हो गई है. इस सीज़न का खिताब पर्थ स्कॉचर्स ने जीता है. इसी के साथ अब पूरे क्रिकेट जगत की नज़रे आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Mega Auction) पर टिकी हुई हैं. जैसे जैसे मेगा ऑक्शन के दिन नज़दीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे दर्शकों में और उत्साह देखने को मिल रहा है.

साथ ही बिग बैश लीग में खेलने वाले कई खिलाड़ी है जिन्होंने अपना नाम मेगा ऑक्शन में भी दिया है. अब की बार बिग बैश में खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन देखने को भी मिला है. तो आइये नज़र डालते हैं 3 ऐसे बिग बैश लीग के गेंदबाज़ों पर जिन पर आगामी मेगा ऑक्शन में अच्छी बोली लग सकती है.

1) पीटर सिडल (Peter Siddle)

Peter Siddle

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल का बीबीएल का ये सीज़न काफी अच्छा गया है. उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है. अपनी गेंदबाज़ी से सिडल सबको काफी प्रभावित किया है. इस साल बिग बैश में इस खिलाड़ी ने 17 मुकाबलों में 8.33 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 30 विकेट चटकाई हैं. इस साल सिडल बिग बैश के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं, इन्होंने इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाई हैं.

पीटर सिडल इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में सिडल आगामी मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में काफी महंगा बिक सकते हैं. ये अनुभवी गेंदबाज़ किसी भी टीम का बॉलिंग अटैक अपनी मौजूदगी से मज़बूत कर सकता है. इनका अनुभव कई टीमों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है.

हम आगामी मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में टीमों को इनके पीछे भागते हुए देख सकते हैं. इसमें कोई दोहराय नहीं कि पीटर सिडल पर इस बार के मेगा ऑक्शन में काफी महंगी बोली लग सकती है.

2) एंड्रयू टाय (Andrew Tye)

andrew tye

ऑस्ट्रेलिया के एक और राइट आर्म फ़ास्ट बॉलर एंड्रयू टाय का भी बीबीएल का ये सीज़न काफी ज़बरदस्त रहा है. इन्होंने 16 मुकाबलों में 8.07 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 25 विकेट चटकाए हैं. जिसके चलते ये टूर्नामेंट के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

ऐसे में आगामी मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में इनकी विकेट टेकिंग स्किल को ज़रूर ध्यान में रखा जाएगा और इसमें कोई दोहराय नहीं कि इस मेगा ऑक्शन में इनको मोटी रकम मिल सकती है. साथ ही एंड्रयू टाय के पास आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है, इन्होंने अपने छोटे से आईपीएल करियर में एक हैटट्रिक भी ली है.

आपको बता दें कि एंड्रयू टाय ने आईपीएल में कुल 27 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 8.46 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 40 विकेट अपने नाम किए हैं. साथ ही टाय का बेस्ट बॉलिंग फिगर आईपीएल में 5/17 है. बहरहाल, आईपीएल मेगा ऑक्शन  2022 (IPL 2022 Mega Auction) में कई टीमें इनको लेने के लिए मोटी रकम देने को तैयार होंगी.

3) हेडन केर (Hayden Kerr)

hayden kerr

ऑस्ट्रेलिया का उभरता हुआ ऑलराउंडर हेडन केर ने इस बार बिग बैश लीग में अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. बता दें कि बीबीएल में ये खिलाड़ी सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलता है. इस बार बीबीएल में हेडन ने बल्ले से भी अच्छा दम दिखाया है लेकिन इनकी गेंदबाज़ी ने सबको काफी प्रभावित किया है.

बतौर ऑलराउंडर हेडन ने बिग बैश लीग 2021-22 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज कराया है. केर ने इस सीज़न में 7.50 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं. जोकि बतौर ऑलराउंडर एक बहुत ही लाजवाब बॉलिंग प्रदर्शन है.

ऐसे में आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Mega Auction) में फ्रैंचाइज़ी इनको अपनी टीम में जगह देने के लिए कितने भी पैसे देने को तैयार हो सकती हैं क्योंकि गेंदबाज़ी के साथ-साथ हेडन केर बल्लेबाज़ी में भी अच्छा दमखम रखते हैं. ये सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए एक बेहद ही अच्छा विकल्प हैं.

ipl IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 Big Bash League 2021-22 indian premier league 2022