दुनिया की सबसे मशहूर लीग आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन होना है और नीलामी से जुड़ी डेट का खुलासा कर दिया गया है. इसके बारे में खुद बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है. बीते बुद्धवार को उन्होंने इस बारे में बात करते हुए ऑक्शन से संबंधित प्लानिंग का खुलासा किया है. ऐसे में उन्होंने IPL 2022 Mega Auction को लेकर क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की डेट आई सामने
दरअसल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगर कोरोना वायरस के वजह से हालात खराब नहीं होते हैं तो मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में किया जाएगा. न्यूज 18 में छपी एक रिपोर्ट की माने तो यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि ज्यादातर फ्रेंचाइजी अब इसे बंद करने के पक्ष में अपना वोट कर रही हैं.
अधिकारी की माने तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन आगामी साल 7 से 8 फरवरी के बीच बेंगलुरु में होगा. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
‘कोरोना महामारी की वजह से यदि हालात बिगड़ते नहीं हैं तो इस सीजन की मेगा नीलामी भारत में ही होगी. दो दिवसीय नीलामी 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरू में होगी. इसकी तैयारियां भी काफी तेजी से की जा रही हैं.’
यूएई में नीलामी को लेकर बीसीसीआई के पास नहीं है कोई प्लान
दरअसल बीते कुछ दिनों से इस तरह की संभावना जताई जा रही थी कि आगामी साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी भारत के बजाय यूएई में होगी. जबकि अभी तक बोर्ड के पास इससे संबंधित किसी भी तरह की योजना नहीं है. फिलहाल कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के लगातार बढ़ रहे केस के आधार पर विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा.
खास बात तो ये है कि 15वें सीजन में अब 8 के बजाय कुल 10 टीमें होंगी और मैच की संख्या में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद इसी साल इस टूर्नामेंट से जुड़ी हैं. इन दोनों टीमों के पास ड्राफ्ट में से चुने गए 3 खिलाड़ियों की घोषणा करने के लिए सिर्फ 25 दिसंबर तक का ही वक्त है. हालांकि बीसीसीआई इन दो नई टीमों को और वक्त दे सकता है क्योंकि सीवीसी को अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है.
मेगा ऑक्शन से खुश नहीं टीमें
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं. लेकिन, ज्यादातर टीमें बड़ी नीलामी से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है. यहां तक कि दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने इस बारे में कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को छोड़ना काफी मुश्किल होता है.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score