आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी टीमों के रिटेंशन और ड्रॉफ्ट खिलाड़ियों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मेगा ऑक्शन का सभी को बेसब्री से इंतजार है. सिर्फ खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि फ्रेंचाइजियों की भी फरवरी में आयोजित होने वाली नीलामी पर निगाहें गड़ी हैं. इससे पहले 49 खिलाड़ियों को 2 करोड़ की बेस प्राइस में रखा गया है. जिसमें कुछ बड़े नामों को भी जगह मिली है. कौन से हैं आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी बेस प्राइस वाले प्लेयर्स जानते हैं इस रिपोर्ट में....
49 खिलाड़ियों को 2 करोड़ की बेस प्राइज में किया गया शामिल
दरअसल जिन 49 खिलाड़ियों को 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों में शॉर्टलिस्ट किया गया है उसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner), भारतीय स्पिनर आर. अश्विन, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और वेस्ट इंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो जैसे मशहूर ना शामिल हैं. वॉर्नर बीते साल यूएई में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
वहीं फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले मिचेल मार्श भी 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हालांकि कुछ और बड़े नाम भी इसमें शामिल हैं जिनका नाम आईपीएल 2022 (IPL 2022) ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली लिस्ट से बाहर किया गया है. इसमें बेन स्टोक्स, क्रिस गेल, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं है.
2 करोड़ की बेस प्राइस इतने भारतीय और इतने विदेशी खिलाड़ियों का है नाम
बेन स्टोक्स, क्रिस गेल, मिचेल स्टार्क, जैसे खिलाड़ियों के आईपीएल IPL करियर को देखें तो इन्होंने एक समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, इस साल मेगा ऑक्शन में इनके बेस प्राइस में कुछ खास देखने को नहीं मिला है. वहीं इनमें से कई खिलाड़ियों के 15वें सीजन में हिस्सा न लेने की भी खबरें सामने आ रही हैं.
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से संबंधित जारी की गई 2 करोड़ वाले बेस प्राइस की लिस्ट में जिन 49 खिलाड़ियों के नाम हैं उनमें 17 भारतीय हैं वहीं 32 विदेशी प्लेयर्स के नाम शामिल हैं. भारत की ओर से अश्विन के अलावा, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, सुरेश रैना जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं विदेशी प्लेयर्स में वॉर्नर, रबाडा, ब्रावो के अलावा पैट कमिंस, एडम जंपा, स्टीव स्मिथ, शाकीब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट और फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नाम हैं.
ये भी पढ़ेंः- BREAKING: IPL 2022 मैगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड करवाए नाम, जानिए पूरी डीटेल्स